इसके बाद सभी सब डिविजन के सीएसपी अपने क्षेत्र की पेट्रोलिंग के साथ रवाना हो गए। एसएपी ने बताया कि गुंडे
बदमाशों की लिस्टिंग कर ली गई है। होली के एक दिन पहले ही जिले के सीमाओं पर नाकेबंद की गई है। सब डिविजन में स्पेशनल फोर्स की तैनाती की गई है।
बाइक पेट्रोलिंग गली मोहल्ले तक जाएगी एएसपी ने बताया कि पेट्रोलिंग को तैनात किया गया है। चार पहिया में चार जवान और दोपहिया पेट्रोलिंग मिलाकर 99 वाहनों को तैनात किया गया है। पाइंट मिलने पर गली मोहल्ले में जाया जा सके।
साथ ही अलग से 34 गाड़ियां, डायल 112 की घुमती रहेगी। इसके अलावा फिक्स पाइंट, एडी स्क्वायड मोर्चा संभालेगी। फिक्स प्वाइंट 110 पेट्रोलिंग 99 वाहन ईआरवी 34 वाहन एडी पार्टी 05
एडी रिजर्व 02 जितेन्द्र शुक्ला एसपी, दुर्ग इस बार होली और रमजान एक साथ है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किस तरह की तैयारियां की गई है? जवाब – पहले भी मस्जिदों के आस-पास जवानों को तैनाती करते थे। इस बार संवेदशीनल स्थिति को ध्यान में रखा गया है। जवानों को मुस्तैद किया गया है।
मदद के लिए करें कॉल दुर्ग सीएसपी- 9479192006 भिलाई नगर सीएसपी- 9479192008 छावनी सीएसपी- 9479192007 पाटन एसडीओपी- 9479192011 कंट्रोल रुम- 9479192099 डायल- 112 पद्मनाभपुर टीआई- 9479192059 दुर्ग कोतवाली टीआई- 9479192019
मोहनगर टीआई – 9479192020 पुलगांव टीआई – 9479192021 भिलाई नगर टीआई- 9479192022 भट्ठी टीआई- 9479192023 नेवई टीआई- 9479192024 भिलाई तीन टीआई-9479192025 जामुल टीआई- 9479192026 सुपेला टीआई- 9479192027
खुर्सीपार टीआई-9479192028 उतई टीआई- 9479192044 छावनी प्रभारी- 9479192050 वैशाली नगर टीआई- 9479192062 स्मृति नगर प्रभारी- 9479191263