scriptCG News: होली पर बदमाशों से निबटने तैनात रहेंगे 700 जवान, पेट्रोलिंग टीम अलग | 700 soldiers will be deployed to deal with miscreants on Holi | Patrika News
भिलाई

CG News: होली पर बदमाशों से निबटने तैनात रहेंगे 700 जवान, पेट्रोलिंग टीम अलग

CG News: पेट्रोलिंग को तैनात किया गया है। चार पहिया में चार जवान और दोपहिया पेट्रोलिंग मिलाकर 99 वाहनों को तैनात किया गया है। पाइंट मिलने पर गली मोहल्ले में जाया जा सके।

भिलाईMar 13, 2025 / 01:14 pm

Love Sonkar

CG News: होली पर बदमाशों से निबटने तैनात रहेंगे 700 जवान, पेट्रोलिंग टीम अलग
CG News: शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि त्योहार में सौहार्द्र बनाए रखने पूरी तैयारी कर ली गई है। बुधवार से पुलिस ने लैग मार्च शुरू कर दिया है। सेक्टर-6 कंट्रोल रूम से सिविक सेंटर, रिसाली, रुआंबाधा, पद्मनाभपुर, कोतवाली, मोहननगर से स्मृति नग क्षेत्र में भ्रमण किया। लैग मार्च नेहरु नगर बटालियन में समाप्त हुआ।

संबंधित खबरें

इसके बाद सभी सब डिविजन के सीएसपी अपने क्षेत्र की पेट्रोलिंग के साथ रवाना हो गए। एसएपी ने बताया कि गुंडे बदमाशों की लिस्टिंग कर ली गई है। होली के एक दिन पहले ही जिले के सीमाओं पर नाकेबंद की गई है। सब डिविजन में स्पेशनल फोर्स की तैनाती की गई है।
बाइक पेट्रोलिंग गली मोहल्ले तक जाएगी

एएसपी ने बताया कि पेट्रोलिंग को तैनात किया गया है। चार पहिया में चार जवान और दोपहिया पेट्रोलिंग मिलाकर 99 वाहनों को तैनात किया गया है। पाइंट मिलने पर गली मोहल्ले में जाया जा सके।
साथ ही अलग से 34 गाड़ियां, डायल 112 की घुमती रहेगी। इसके अलावा फिक्स पाइंट, एडी स्क्वायड मोर्चा संभालेगी।

फिक्स प्वाइंट 110

पेट्रोलिंग 99 वाहन

ईआरवी 34 वाहन

एडी पार्टी 05
एडी रिजर्व 02

जितेन्द्र शुक्ला एसपी, दुर्ग

इस बार होली और रमजान एक साथ है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किस तरह की तैयारियां की गई है?

जवाब – पहले भी मस्जिदों के आस-पास जवानों को तैनाती करते थे। इस बार संवेदशीनल स्थिति को ध्यान में रखा गया है। जवानों को मुस्तैद किया गया है।
मदद के लिए करें कॉल

दुर्ग सीएसपी- 9479192006

भिलाई नगर सीएसपी- 9479192008

छावनी सीएसपी- 9479192007

पाटन एसडीओपी- 9479192011

कंट्रोल रुम- 9479192099

डायल- 112

पद्मनाभपुर टीआई- 9479192059

दुर्ग कोतवाली टीआई- 9479192019
मोहनगर टीआई – 9479192020

पुलगांव टीआई – 9479192021

भिलाई नगर टीआई- 9479192022

भट्ठी टीआई- 9479192023

नेवई टीआई- 9479192024

भिलाई तीन टीआई-9479192025

जामुल टीआई- 9479192026

सुपेला टीआई- 9479192027
खुर्सीपार टीआई-9479192028

उतई टीआई- 9479192044

छावनी प्रभारी- 9479192050

वैशाली नगर टीआई- 9479192062

स्मृति नगर प्रभारी- 9479191263

Hindi News / Bhilai / CG News: होली पर बदमाशों से निबटने तैनात रहेंगे 700 जवान, पेट्रोलिंग टीम अलग

ट्रेंडिंग वीडियो