यह भी पढ़ें:
Abused to ASI: ट्रैफिक ASI से गाली-गलौज व धक्का-मुक्की, फिर बुलेट लेकर हो गए थे फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एसीसीयू की टीम ने आरोपी जामुल हाउसिंग बोर्ड निवासी शहनवाज हुसैन (28 वर्ष) को संदेह के आधार पर पूछताछ की। वह बुलेट में घूम रहा था। उससे बाइक के
दस्तावेज मांगे। उसके होश उड़ गए। वह दस्तावेज दिखाने के बजाय हकलाने लगा।
पुलिस उसे पकड़ कर क्राइम ब्रांच ले गई। पूछताछ में उसने दो और स्पोर्ट्स बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इसके साथ ही उसने कबूल किया कि एक नाबालिक के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता है। दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
दोस्तों को घुमने के लिए दिया था बाइक
शहनवाज बदमाश किस्म का है। स्पेर्ट्स बाइक समेत तीन मंहगी बाइक चोरी की। बुलेट खुद चला रहा था। चोरी की दो स्पोर्ट्स बाइकों को अपने दोस्तों को चलाने के लिए दिया था। शहनवाज के निशानदेही पर दोनों स्पोर्ट्स बाइकों को बरामद किया गया