scriptBhilai News: ज्योति बनकर रह रही थी बांग्लादेशी शाहीदा, पति के साथ गिरफ्तार | Bangladeshi Shahida was living as Jyoti, arrested along with her | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: ज्योति बनकर रह रही थी बांग्लादेशी शाहीदा, पति के साथ गिरफ्तार

Bhilai News: बांग्लादेशी महिला शाहीदा खातून यहां ज्योति नाम से सुपेला के कंट्रेक्टर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी।

भिलाईMay 18, 2025 / 07:26 am

Love Sonkar

Bhilai News: ज्योति बनकर रह रही थी बांग्लादेशी शाहीदा, पति के साथ गिरफ्तार
Bhilai News: एसटीएफ की टीम ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए दंपती को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी महिला शाहीदा खातून यहां ज्योति नाम से सुपेला के कंट्रेक्टर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस ने आरोपी ज्योति रासेल शेख उर्फ शाहीदा और पति मोहम्मद रासेल शेख को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Bhilai News: CG News: दो साल से भिलाई में रह रही थी बांग्लादेशी युवती, ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग

एसएसपी विजय अग्रवाल ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 मई को सूचना मिली कि सुपेला पांच रास्ता कंट्रेक्टर कॉलोनी स्थित स्वर्गीय दुर्गा बाई के मकान में पहचान छुपाकर बांग्लादेशी दंपती रह रहे हैं। टीम ने दबिश दी और महिला उसके पति से पूछताछ की। दोनों 2009 से 2017 तक नवी मुंबई ठाणे में रहे। वर्ष 2017 में शादी पार्टी में काम के बहाने भिलाई आए।
इसके बाद से यही पर रहने लगे। जब दस्तावेज मांगे गए तो महिला ने ज्योति रासेल शेख (35) और रासेल शेख (36) के नाम का आधार कार्ड दिया। तस्दीक करने पर सन्देहास्पद पाया गया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब अपना मूल नाम शाहीदा खातून पिता मोहम्मद अब्दुस सलाम खॉ और पति मोहम्मद रासेल शेख पिता मोहम्मद फकीर अली शेख निवासी ग्राम बाला, रघुनाथनगर, झीकारगाछा जेस्सोर बांग्लादेश बताया।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: ज्योति बनकर रह रही थी बांग्लादेशी शाहीदा, पति के साथ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो