भिलाई स्टील प्लांट बड़े क्षेत्र में फैला है। अलग-अलग विभाग के कर्मचारी तीनों शिफ्ट में काम पर आना-जाना करते हैं। ऐसे में तेंदुआ के प्लांट के भीतर किसी भी जगह पर होना बेहद खतरनाक है। इधर मैत्रीबाग की टीम लेपर्ड की तलाश में प्लांट के भीतर बुधवार को जाने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि उनके साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
235 किलोमीटर में बिछा है रेलवे ट्रैक
बीएसपी के भीतर 235.45 किलोमीटर में रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है। इसमें करीब 72 डीजल इंजन दौड़ते रहते हैं। 26 डायमंड क्रासिंग्स भी है। प्लांट में हर दिन करीब 1000 रेलवे वैगन्स की हैण्डलिंग करता है। इस तरह से प्लांट में किस पटरी के पास से लेपर्ड गुजर रहा है, वह भी सही तौर पर कहा नहीं जा सकता है।देखें VIDEO
पटरी के बाजू चल रहा था तेंदुआ
प्लांट के भीतर में पटरी के बाजू से href="https://www.patrika.com/dhamtari-news/dhamtari-news-leopard-hunts-down-an-elderly-woman-19209841" target="_blank" rel="noopener">तेंदुआ का चलता हुआ वीडियो सामने आया है। इसे देखकर कर्मचारियों में दहशत है। वैसे अब तक किसी को नुकसान पहुंचाने की सूचना नहीं है। इस वजह से प्रबंधन ने भी इस मामले में संयम बरता हुआ है। लेपर्ड प्लांट के भीतर है, तो कहां है और किस स्थान पर वर्तमान में मूवमेंट कर रहा है। यह सारे सवाल उठ रहे हैं। यह भी पढ़ें