पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा। न्यायालय ने प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार को 9 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौप दिया। उनके सहयोगी टी पवन को 50 हजार की जमानत पर छोड़ा दिया। मास्टरमाइंड प्रोबीर शर्मा से पुलिस पूछताछ करेगी। सोमवार को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार और टी पवन को गिरफ्तार किया था। प्रोबीर की पत्नी डॉ. पूर्णिमा यादव शर्मा को पुलिस ने नोटिस देकर पहले ही छोड़ दिया था।
आरोपी प्रोबीर के वकील एनके ठाकुर ने पुलिस के रिमांड मांगने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान खूब समय मिला और उसी दौरान पूछताछ कर लेना था। लेकिन न्यायालय ने उनकी दलील खारिज कर दी।
मोबाइल बरामद करने आंध्रप्रदेश जाएगी पुलिस
भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रोबीर ने अपने मोबाइल को आंध्रा काकीनाडा में ही फेक दिया। उसे साथ में लेकर मोबाइल को बरामद करने जाना पड़ेगा।
प्रोफेसर पर हमले का कारण पूछेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि प्रोबीर शर्मा मुख्य आरोपी है। प्रोफेसर पर जानलेवा हमला क्यों किया। किसके कहने पर किया। इसकी दोस्ती किस-किस से है। घटना से पहले और घटना के बाद इसने किससे मोबाइल पर बात की है। बिट्टलपुरम में किसके कहने पर रीवां से किराए पर गुंड़ों को बुलाकर ठहराया था। सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी।
जानिए क्या है मामला
19 जुलाई 2024 को प्रोफेसर विनोद शर्मा (57 वर्ष) कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने चालक के साथ 230 ग्रीन वैली सिटी के लिए निकले। कालेज के पास में ही एक पान की गुमठी में थोड़ी देर के लिए उतरे। उसी समय बाइक पर सवार बेस बल्ला, डंडा से लैस होकर पहुंचे और प्रोफेसर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उनके उपर प्राणघातक हमला देख चालक गाड़ी लेकर भाग निकाला। आरोपी ट्रेन और बस के माध्यम से शहर से भाग गए। घटना के एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी रोहित पांडेय, रोहन उपाध्याय, ध्रुव विश्वकर्मा, प्रिंस पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी, करण पाठक, मुकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया था। 6 महीने बाद मास्टरमाइंड पकड़ा गया।