scriptमौत का दरवाजा.. तीसरी मंजिल की लिफ्ट में घुसते ही धड़ाम से ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा युवक, निकल गई जान | CG Accident News: A young man died after falling from a third floor lift in Bhilai | Patrika News
भिलाई

मौत का दरवाजा.. तीसरी मंजिल की लिफ्ट में घुसते ही धड़ाम से ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा युवक, निकल गई जान

CG Accident News: लिफ्ट में पैर रखते ही युवक धड़ाम से ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चौक डुंडेरा निवासी 40 वर्षीय राजा बान्धे के रूप में हुई है

भिलाईApr 29, 2025 / 01:54 pm

चंदू निर्मलकर

CG Accident news, Bhilai news
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में बड़ा हादसा हुआ है। लिफ्ट में पैर रखते ही युवक धड़ाम से ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चौक डुंडेरा निवासी 40 वर्षीय राजा बान्धे के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक लिफ्ट का दरवाजा खुला देखकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। जैसो ही पैर रखा वह सीधे नीचे लिफ्ट की छत पर जा गिरा। हादसे में उसे गंभीर चोट आई।

संबंधित खबरें

CG Accident News: चौहान स्टेट व्यावसायिक परिसर में हुआ हादसा

भारी मशक्कत के बाद युवक को ​लिफ्ट से बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। हादसा चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास स्थित चौहान स्टेट में हुआ है। मामले में चौहान स्टेट के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सुपेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: मिक्सर मशीन से टकराई कार, 10 घायल, तीन को आई गंभीर चोटें

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 4 बजे के आसपास की है। मृतक राजा बान्धे लिफ्ट से तीसरी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लिफ्ट तीसरी मंजिल पर नहीं थी और दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही उन्होंने लिफ्ट में प्रवेश करने के लिए कदम बढ़ाया, वे सीधे नीचे गिर पड़े और लिफ्ट की छत पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
युवक को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के जरिए केज में प्रवेश किया और घायल युवक को बाहर निकाला। वहीं इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच सुपेला पुलिस कर रही है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे खंगाला जा रहा है।

Hindi News / Bhilai / मौत का दरवाजा.. तीसरी मंजिल की लिफ्ट में घुसते ही धड़ाम से ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा युवक, निकल गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो