scriptCG News: मासूम से हैवानियत मामले में बड़ा खुलासा, चाचा ही निकला दरिंदा, प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब | CG News: After raping a minor, her uncle poured acid on her private parts | Patrika News
भिलाई

CG News: मासूम से हैवानियत मामले में बड़ा खुलासा, चाचा ही निकला दरिंदा, प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब

CG News: कार में 6 साल की बच्ची की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। इस मामले में नाबालिग का सगा चाचा ही हत्यारा निकला।

भिलाईApr 08, 2025 / 08:46 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: मासूम से हैवानियत मामले में बड़ा खुलासा, चाचा ही निकला हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब
CG News: चाचा और भतीजी का रिश्ता पिता और पुत्री के समान होता है, लेकिन एक कलयुगी चाचा ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने 6 साल की भतीजी के साथ दरिंदगी की और उसकी हत्या कर दी। इस घटना ने लोगों को उद्वेलित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

CG News: गला दबाकर हत्या और रेप करने की पुष्टि

यह घटना रविवार की है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सुबह 8 बजे आरोपी भी अपनी भतीजी को कन्या भोज करवाने के बहाने अपने घर ले गया। 24 वर्षीय आरोपी उसे मकान की छत पर ले गया। जहां उसका मुंह दबाकर हैवानियत की। मुंह दबाने से दम घुट गया और बच्ची की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के का गला दबाकर हत्या और रेप करने की पुष्टि हुई।

साक्ष्य छुपाने क्रूरता की हदें पार की

पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने क्रूरता की हदें पार कर दी। बच्ची के प्राइवेट पार्ट को एसिड डालकर जला दिया। फिर बच्ची के शव को अपने पड़ोसी के घर के सामने खड़ी कार की डिक्की में रख दिया। आरोपी को पता था कि कार की डिक्की खुली रहती है। इधर बच्ची घर नहीं लौटी तो सोचा कि और किसी के घर कन्या भोज में गई होगी। आमतौर पर बच्चियां कई घरों में कन्या भोज में जाती हैं। दोपहर तक नहीं लौटी तब खोजबीन शुरू हुई। पर पता नहीं चला।

शाम 7 बजे बच्ची का शव मिला

CG News: एएसपी ने बताया कि परिजनों ने दोपहर 2 बजे बच्ची की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। टीआई शिवाप्रकाश चंद्रा अपनी टीम के साथ खोजबीन कर रहे थे, लेकिन शाम 7 बजे सूचना मिली कि बच्ची का शव पड़ोस में खड़ी कार (सीजी-11 एएक्स- 2219) में मिला है।
कार में बच्ची का शव मिलने का हल्ला आरोपी ने ही किया। वह चिल्लाने लगा और कार चालक को पकड़कर पीटने लगा। इस पर मोहल्ले के लोगों ने भी उसकी धुनाई की। तब तक पुलिस पहुंची और उसे अपने कब्जे में लिया। बच्ची को शव को लेकर जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें

CG Rape case: महिला से बलात्कार के बाद बना लिया था वीडियो, वायरल कर दूंगा कहकर 8 माह बाद दोबारा किया रेप

पड़ोसी के घर आगजनी-तोड़फोड़

एएसपी ने बताया कि कार चालक को पकड़ कर थाना ले गए। इधर परिजनों ने उसकी तीन कार और एक बाइक में तोड़फोड़ कर उसके घर में आग लगा दी। जिससे वहां पर खड़ी बाइक जलकर खाक हो गई। घर पर ईंट-पत्थर फेंके गए।
पूछताछ में कार चालक ने किसी तरह की घटना से इनकार किया। तब पुलिस ने दूसरे एंगल से जांच की। पुलिस को चाचा के घर पर बच्ची की चप्पल मिली। इस पर पुलिस के संदेह हुआ। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसका अपने बड़े भाई से अनबन है।

अमानवीय कृत्य

CG News: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री: इस अमानवीय घटना की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है। यह मानवता को कलंकित करने वाला, सभ्य समाज को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को समय सीमा के भीतर कड़ी से कड़ी सजा मिले। दिवंगत बालिका के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
जितेन्द्र शुक्ला, एसपी: बच्ची के साथ हुई रेप की घटना में आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी उसी का चाचा निकाला। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जांच की जा रही है। आरोपी और बच्ची का डीएनए की जांच करवाई जा रही है।

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

CG News: मामले को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले की जांच के लिए बालोद विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की है। वहीं पीडि़ता को न्याय दिलाने और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।

Hindi News / Bhilai / CG News: मासूम से हैवानियत मामले में बड़ा खुलासा, चाचा ही निकला दरिंदा, प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब

ट्रेंडिंग वीडियो