scriptIPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया | ipl 2025 lsg vs gt live score srh vs pbks updates shreyas iyer rishabh pant shubman gill rashid khan | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया

IPL 2025 Updates: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एडेन मार्करम और निकोलस पूरन के अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया।

भारतApr 12, 2025 / 09:33 pm

Siddharth Rai

LSG vs GT
Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम करते हुए इस सीजन की चौथी जीत दर्ज़ की।

गुजरात को दूसरी सफलता

प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाते हुए एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा। मार्करम शानदार लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया था। हालांकि, बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे।मार्करम ने 31 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की आकर्षक पारी खेली। उनकी इस तेज़तर्रार पारी ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन उनका विकेट गिरते ही गुजरात को राहत मिली।लखनऊ ने इसके बाद आयुष बडोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा है, जो दिग्वेश राठी की जगह खेलेंगे।

ऋषभ पंत पवेलियन लौटे

गुजरात टाइटंस को पहली सफलता तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया। पंत और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की मजबूत साझेदारी हो चुकी थी। पावरप्ले के बाद गुजरात को यह सफलता मिली।पंत ने 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे और पवेलियन लौट गए।

लखनऊ का स्कोर 60 के पार

लखनऊ ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना कोई विकेट खिए 61 रन बनाए हैं। लखनऊ के लिए मार्करम और कप्तान पंत क्रीज़ पर जमे हुए हैं।

मात्र 180 रन ही बना सकी गुजरात

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात की शुरुआत तूफानी रही। टीम ने एक समय मात्र 12 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 120 रन ठोक दिये थे। लेकिन साई सुदर्शन और शुभमन गिल के आउट होने की रनों की गति रुक गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। सुदर्शन ने 37 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं गिल ने 38 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो – दो विकेट झटके। दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान ने एक – एक विकेट लिया।

शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर आउट

गुजरात को 120 के स्कोर पर पहला झटका लगा। आवेश खान ने शुभमन गिल को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराकर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। गिल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और लय में नजर आ रहे थे, लेकिन आवेश खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने एक बेहतरीन शॉट खेला था, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े एडेन मार्करम ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। शुभमन गिल ने अपनी 38 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 60 रन बनाए।

गुजरात की तेज शुरुआत

लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने पावरप्ले की समाप्ति तक 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत करते हुए टीम को मजबूत आधार दिया है, जिससे छह ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के गुजरात का स्कोर 54 रन हो गया है।

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

लखनऊ ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को मौका दिया है। मार्श की बेटी बीमार हैं जिस कारण वह इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं। गुजरात ने भी कुलवंत खजरोलिया की जगह वाशिंगटन संदर को मौका दिया है। टाइटंस 5 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो लखनऊ सुपरजायंट्स 5 में से 3 मैच जीतकर छठे स्ठान पर है।

 दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाएंट्सः एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज। 

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो