scriptकॉलेज के एनुअल-डे में पहुंचे वित्तमंत्री ने की 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा, सासंद ने भी 50 लाख देने का किया ऐलान | CG News: Finance Minister arrived annual day and announced to give Rs 1 crore | Patrika News
भिलाई

कॉलेज के एनुअल-डे में पहुंचे वित्तमंत्री ने की 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा, सासंद ने भी 50 लाख देने का किया ऐलान

CG News: प्रदेश के वित्तमंत्री चौधरी ने कहा कि कल्याण कॉलेज में आना मेरे लिए हमेशा इमोशनल पल होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के बजाए..

भिलाईMar 02, 2025 / 12:29 pm

चंदू निर्मलकर

CG news, Minister OP Chaudhary
CG News: शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को एनुअल डे मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस और प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कॉलेज के लिए बड़ी घोषणा की। प्रदेश के वित्तमंत्री चौधरी ने कहा कि कल्याण कॉलेज में आना मेरे लिए हमेशा इमोशनल पल होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के बजाए वर्तमान परिदृश्य की मांगों के अनुरूप स्वयं को ढालें।

CG News: वित्त मंत्री ने बिल गेट्स का उदाहरण दिया..

समय की जरुरतों को समझिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए कुछ प्रेरक प्रसंगों का उल्ले ख किया। बिल गेट्स का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। कल्याण के भूतपूर्व छात्र ओपी चौधरी ने कहा कि प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने विभिन्न मांगों को रखा है। उन्होंने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए प्राचार्य ने मांग की है। टेक्निकल सिस्टम को समझूंगा, अन्य पक्षों को देखूंगा और नियमत: अगर देते बनेगा तो कल्याण कॉलेज के लिए एक करोड़ रुपए तक की धनराशि दूंगा। सांसद ने भी कॉलेज के विकास के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

CG News: ED के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुतला जलाकर एक सुर में बोले- हम नहीं डरेंगे…

कॉलेज के वार्षिक उत्सव के पहले हंगामा

सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गृह मंत्री विजय शर्मा अतिथि थे। विद्यार्थियों की भीड़ नहीं जुटी थी। प्राचार्य विनय शर्मा ने गृहमंत्री को फोन किया और कार्यक्रम में भीड़ नहीं होने की जानकारी दी। प्राचार्य ने बिना किसी को सूचना दिए उनका कार्यक्रम निरस्त कर दिया। इस बात की जानकारी होते ही भाजयुमो के कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। कुर्सियां फेंकी। प्राचार्य और सभी विभागाध्यक्ष से सबके सामने मंच से माफी मंगवाई। इस बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी भीड़ का हिस्सा बन गए और सरकार विरोधी पर्चे उड़ाए। कॉलेज प्रबंधन ने क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव को आमंत्रित नहीं किया था।

प्रतिभाओं का सम्मान किया गया

इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद में विजेता, यूनिवर्सिटी टॉपर्स, राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर एनसीसी, एनएसएस में कल्याण कॉलेज, दुर्ग जिला और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले होनहारों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भाजपा नेता नितेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्णेंदु देवदास, समिति के सचिव जेएल.सोनी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.सलीम अकील, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा, विज्ञान संकाय के मुखिया डॉ. गुणवंत चंद्रौल, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ.बनीता सिन्हा, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.केएन.दिनेश, राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.मणिमेखला शुक्ला व अन्य संकाय, विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कॉलेज के अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, विद्यार्थी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

Hindi News / Bhilai / कॉलेज के एनुअल-डे में पहुंचे वित्तमंत्री ने की 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा, सासंद ने भी 50 लाख देने का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो