scriptCG News: गांजा तस्कर के ठिकाने पर IPS ने दी दबिश, पकड़ने के बाद थाने से पेट्रोलिंग टीम को बुलाया | CG News: IPS raided the hideout of ganja smuggler, after catching him, | Patrika News
भिलाई

CG News: गांजा तस्कर के ठिकाने पर IPS ने दी दबिश, पकड़ने के बाद थाने से पेट्रोलिंग टीम को बुलाया

CG News: भिलाई जिले में गांजा की शिकायत पर तात्कालीन टीआई को लाइन कर दिया गया। इसके बावजूद मोहन नगर थाना क्षेत्र में गांजा सप्लाई की शिकायतें मिल रही थी।

भिलाईDec 25, 2024 / 12:05 pm

Shradha Jaiswal

ganja
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में गांजा की शिकायत पर तात्कालीन टीआई को लाइन कर दिया गया। इसके बावजूद मोहन नगर थाना क्षेत्र में गांजा सप्लाई की शिकायतें मिल रही थी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर दो आईपीएस ने मिलकर घटना स्थल तितुरडीह में दबिश दी।
वहां महिला आरोपी सुमन बारले, रामबाई बारले और शैलेन्द्र पांडेय व दो नाबालिग आरोपियों को गिरतार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

CG News: नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं… नशा करने वालों को सड़क पर मिली सजा, 22 चालक गिरफ्तार

CG News: तीन महिला समेत 1 लाख रुपए का पकड़ाया गांजा

CG News: एसपी जितेन्द्र शुक्ला को गांजा तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने गोपनीयता बरतते हुए सीएसपी चिराग जैन और आईपीएस राहुल बंसल को कार्रवाई करने का निर्देश दिए। दोनों ने तितुरडीह नयापारा मेश्राम भवन के पास आरोपी सुमन बारले और पति शैलेन्द्र पांडेय को गिरतार किया।
दोनों की पूछताछ में सिंधिया नगर से दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 16 किलो 782 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए और नकद 68 हजार 200 रुपए जब्त किया गया। इसके बाद मौके से गांजा तस्करी में उपयोग एक बाइक और स्कूटर को भी जब्त किया।

मौके पर पहुंचे एसपी

सीएसपी चिराग जैन ने एसपी जितेन्द्र शुक्ला को सूचना दी। मौके पर 16 किलो गांजा बोरियों में मिला है। एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना किया। इसके बाद कार्रवाई के लिए मोहन नगर थाना प्रभारी पारस ठाकुर को सूचना दी गई। प्रभारी अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ पहुंचे और निरीक्षक विजय यादव की मदद से मामले में कार्रवाई की।

क्राइम ब्रांच और थाने की पेट्रोलिंग को नहीं लगी भनक

महिला लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रही थी। मोहन नगर पेट्रोलिंग और दुर्ग क्षेत्र की क्राइम ब्रांच टीम को इसकी भनक तक नहीं लगी। उनकी सूचना तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे। हांलाकि महिला ने कई पुलिस वालों के नाम का खुलासा किया है। थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि तितुरडीह में शराब की अवैध बिक्री करने वालों की सूचना मिली।
टीम के साथ मौके पर दबिश दी। आरोपी तितुरडीह निवासी रामबाई बारले, दीपाली बारले के कब्जे से 27 पौवा शराब नकद समेत 30 हजार, 940 रुपए को जब्त किया गया। एएसपी शहर दुर्ग के अभिषेक कुमार झा ने कहा की सूचना पर सीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 16 किलो गांजा जब्त किया।
साथ ही शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया है। इस मामले में किसकी संलिप्तता हो सकती है, उसकी जांच की जा रही है। नशे के खिलाफ लगातार सती से कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / CG News: गांजा तस्कर के ठिकाने पर IPS ने दी दबिश, पकड़ने के बाद थाने से पेट्रोलिंग टीम को बुलाया

ट्रेंडिंग वीडियो