scriptIllegal sand mining: पूर्व CM बघेल ने X पर लिखा- जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ आए थे, वहां भाजपा करा रही रेत खनन | Illegal sand mining: Former CM wrote on X- BJP is doing sand mining | Patrika News
कोरीया

Illegal sand mining: पूर्व CM बघेल ने X पर लिखा- जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ आए थे, वहां भाजपा करा रही रेत खनन

Illegal sand mining: एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत राम वनगमन परिपथ के आसपास रेत उत्खनन का मामला, तगाड़ी-बेलचा से रेत खनन की अनुमति, लेकिन पोकलेन से चल रही खुदाई

कोरीयाDec 25, 2024 / 09:09 pm

rampravesh vishwakarma

Illegal sand mining

Former CM and Mavai river

बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के वनांचल ब्लॉक भरतपुर स्थित राम वनगमन परिपथ से गुजरी मवई नदी से मशीन से अवैध तरीके से रेत खनन (Illegal sand mining) कर मध्यप्रदेश भेजने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। परिवहन रोकने का प्रयास करने पर रेत माफिया के कर्मचारी ग्रामीणों से गाली-गलौज करते हैं तथा उनकी मोबाइल छीन लेते हैं। इस मामले में ग्रामीण टै्रक्टर में सवार होकर 25 किलोमीटर दूर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। इधर पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ आए थे, वहां भाजपा रेत का उत्खनन करा रही है।

संबंधित खबरें

ग्रामीणों के मुताबिक पर्यटन स्थल राम वनगमन परिपथ एरिया के आसपास से अवैध तरीके से रेत खनन कर रहे हैं। माफिया मवई नदी से रेत खनन कर मध्यप्रदेश भेज रहे हैं। रेत खनन (Illegal sand mining) कराने नदी में पोकलेन मशीन उतारी गई है। अवैध रेत परिवहन रोकते समय गाली-गलौज और मोबाइल छीनने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
खनिज विभाग का कहना है कि ग्राम पंचायत हरचौका में रेत खदान की स्वीकृति मिली है। इसका संचालन पंचायत खुद कर रही है, जो नॉन मेकेनिकल है। यानी रेत खनन में मशीनरी का उपयोग नहीं कर सकते हैं। सिर्फ तगाड़ी-बेलचा से ही रेत खनन के बाद परिवहन करने का नियम है।
Illegal sand mining
Sand mining with poklane
गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रेत खनन (Illegal sand mining) से जुड़े नियम बनाए हैं, जिसका उद्देश्य अवैध रेत खनन पर रोक लगाना है। इसमें नदी की जल धारा को मोड़ कर रेत उत्खनन नहीं करने और पोकलेन मशीन से रेत खनन प्रतिबंधित है।
यह भी पढ़ें

Human trafficking: मानव तस्करी: पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को बचाया, ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेश

पूर्व सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मवई नदी से अवैध रेत उत्खनन (Illegal sand mining) का वीडियो पोस्ट किए हैं। इसमें लिखा है कि राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली भाजपा ने उस नदी से रेत उत्खनन शुरू करवा दिया। जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था।
Illegal sand mining
Illegal sand mining in Mavai river

एक महीने पहले भी सडक़ पर उतर गए थे ग्रामीण

भरतपुर ब्लॉक की ओदारी नदी से मशीनरी से रेत खनन (Illegal sand mining) कर बड़ी-बड़ी गाडिय़ों से मध्यप्रदेश भेजने के खिलाफ एक महीने पहले ग्रामीण सडक़ पर उतरे और रेत परिवहन बाधित कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि ओदारी नदी से रेत निकालने के लिए माफिया सक्रिय हो गए हैं। बड़ी गाडिय़ां हाइवा, ट्रक और डंपर से दूसरे राज्य एमपी और यूपी में रेत बेची जा रही है।
ग्राम मलकडोल, घटई और कंजिया में रास्ते का बंद कर अंधाधुंध रेत खनन कर रहे हैं। मामले में एसडीएम को आवेदन सौंपकर ग्राम मलकडोल में विशेष ग्रामसभा की बैठक कराने मांग रखी थी। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीण रेत खनन रोकने सडक़ पर उतर गए थे।
यह भी पढ़ें

HSRP number plate: यदि 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदी है गाड़ी तो आपको भी लगवाना पड़ेगा HSRP नंबर प्लेट, जानिए वजह

कलेक्टर ने खनिज साधारण रेत की दी है स्वीकृति

गौरतलब है कि कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मलकडोल तहसील भरतपुर को खनिज साधारण रेत की स्वीकृति दी है। खसरा क्रमांक 53 रकबा 20.960 हेक्टेयर में से 4.00 हेक्टेयर क्षेत्र (ओदारी नदी) को आवंटन किया गया है। गौण खनिज साधारण रेत की स्वीकृति, उत्खनन पट्टा क्षेत्र में भू-प्रवेश एवं कार्य प्रारंभ (Illegal sand mining) करने की अनुमति है।
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन एवं व्यवसाय (अनुसूचित क्षेत्र) नियम 2023 के नियम 7 के अनुसार पट्टा विलेख पंजीयन दिनांक 4 मार्च 24 से 3 मार्च 29 तक 5 वर्ष की अवधि के लिए अनुमति मिली है।
Illegal sand mining
Vallgers reached SDM office to complaint

Illegal sand mining: मशीन से खनन का आया है वीडियो

मनेंद्रगढ़ के खनिज अधिकारी दयानंद तिग्गा का कहना है कि नदी में मशीन उतारकर रेत खनन (Illegal sand mining) करने का वीडियो आया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम हरचौका में रेत खदान स्वीकृत और विधिवत है। पट्टेदार ग्राम पंचायत ही है। रेत खदान का संचालन ग्राम पंचायत ही कर रही है।

Hindi News / Koria / Illegal sand mining: पूर्व CM बघेल ने X पर लिखा- जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ आए थे, वहां भाजपा करा रही रेत खनन

ट्रेंडिंग वीडियो