CG News: अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट
बीएसपी ने पूर्व में करीब 300 एकड़ जमीन हस्तांरित की है, लेकिन वह किसी काम का नहीं हैं। उस जमीन पर घनी बस्तियां हैं। नगर निगम रिसाली शासन की अमृत मिशन 0.2 योजना के तहत दूसरे चरण में पेयजल योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी में है। 1.30 लाख लोगों के घरों तक पानी की आपूर्ति अपने खुद के संसाधनों से करना चाहता है।सीएसवीटीयू के ऑफर पर कर रहा विचार
इधर निगम प्रशासन छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी ( सीएसवीटीयू) के ऑफर पर भी विचार कर रहा है। जिसके अनुसार सीएसवीटीयू फिल्टर प्लांट के लिए 5 एकड़ जमीन देगा। बदले में सीएसवीटीयू प्रबंधन हर दिन 4.5 लाख लीटर पानी मांग रहा है।CG News: नगर निगम को सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की नहीं है चिंता, जान जोखिम में डाल कचरे की छंटनी करना बनी मजबूरी
नगर निगम रिसाली मरोदा डेम से पानी को लिफ्ट करेगा। इसके बाद इस पानी को सीएसवीटीयू के करीब फिल्टर प्लांट में ले जाया जाएगा। वहां पानी को फिल्टर किया जाएगा। इसके बाद निगम के करीब 34 वार्डों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।जमीन मिले तो बात बने
-30 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट,
- इंटक वेल और डब्ल्यूटीपी का निर्माण,
- 25 साल दीर्घकालीन परियोजना,
- 1.50 लाख आबादी को मिलेगा लाभ