scriptCG Accident: रेत से भरी डम्फर नें बिजली पोल को ठोका, केबिन में फसा ड्रायवर | Dumper filled with sand hits electric pole | Patrika News
भिलाई

CG Accident: रेत से भरी डम्फर नें बिजली पोल को ठोका, केबिन में फसा ड्रायवर

CG Accident: रेट से भरी हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए।

भिलाईFeb 04, 2025 / 11:46 am

Love Sonkar

CG Accident: रेत से भरी डम्फर नें बिजली पोल को ठोका, केबिन में फसा ड्रायवर
CG Accident: छावनी में सीएसपी दफ्तर के करीब रेत से भरी डम्फर बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाईवा CG 07 CN 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से आ रहा था। वो जैसे ही ब्रिज से नीचे उतरा उसका संतुलन बिगड़ गया और हाइवा सीधे डिवाइडर पर लगे बड़े से लोहे के पोल से टकरा गया।
यह भी पढ़ें: CG News: रस्से में लटकते मिली ड्रायवर की लाश, हत्या या फिर आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा छावनी कैंप 2 में टकराने की आवाज आई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। लोग वहां राहत बचाव कार्य करने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ने बताया कि लोहे के पोल से टकराने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया।
अंदर बैठा ड्राइवर बुरी तरह फंस गया है। साथ ही परिचालक भी फंसा था। लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेरिंग के बीच में ही फंसा हुआ है। उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगाया है। ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा काटने के बाद ही चालक को निकाला जा सकेगा।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: रेत से भरी डम्फर नें बिजली पोल को ठोका, केबिन में फसा ड्रायवर

ट्रेंडिंग वीडियो