scriptDurg Rape Murder Case: बच्ची से रेप और मर्डर के आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे वकील, यादव समाज ने की फांसी की मांग | Durg rape Murder case: Lawyers will not fight the case of the accused | Patrika News
भिलाई

Durg Rape Murder Case: बच्ची से रेप और मर्डर के आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे वकील, यादव समाज ने की फांसी की मांग

Durg Rape Murder case: 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और मर्डर मामले में जिला अधिवक्ता संघ ने बड़ा फैसला लिया है। वकीलों ने आरोपी के पक्ष में केस नहीं लड़ने का निर्णय लिया है…

भिलाईApr 09, 2025 / 11:32 am

चंदू निर्मलकर

Durg Rape Murder case
Durg Rape Murder Case: छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में जिला अधिवक्ता संघ के वकीलों ने आरोपी के पक्ष में केस नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। इसे लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को अध्यक्ष नीता जैन की अध्यक्षता में बैठक ली। 6 साल की बच्ची के साथ घृणित कार्य कर हत्या की निंदा की। निर्णय लिया गया कि किसी भी अधिवक्ता द्वारा आरोपी की पैरवी नहीं की जाएगी ताकि कठोर सजा मिल सके। सचिव रविशंकर सिंह ने सभी अधिवक्ताओं से मासूम के कातिल की पैरवी नहीं करने की अपील की। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, उमा भारती, आदि थे।

Durg Rape Murder Case: आरोपी की पैरवी नहीं करने का लिया निर्णय

कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव राकेश कुमार यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रविशंकर मानिकपुरी, ग्रन्थालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव, सदस्य नितेश साहू, रविश राजपूत, विक्रम पारख, अजय शर्मा, पंडित अजय मिश्रा, दमयंती चंद्राकर, मीडिया प्रभारी दानिश परवेज समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

Durg Rape Murder case: मासूम से हैवानियत मामले में बड़ा खुलासा, चाचा ही निकला दरिंदा, प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब

आगजनी के मामले में बलवा का मामला दर्ज

छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने दुर्ग पास्को कोर्ट में पेश किया। उसे जेल भेजा गया। जिस कार वाले को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था, उसके घर में आग लगाने के मामले में पुलिस ने बलवा कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है। मोहन नगर टीआई शिव प्रसाद चंद्रा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे पास्को कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। पहले से ही पुलिस सर्तक रही। सुरक्षा की दृष्टि से उसे सुबह पेश किया गया ताकि किसी प्रकार की लॉ एंड आर्डर की स्थिति निर्मित न हो सके।

यादव समाज ने कलेक्टोरेट का किया घेराव

बच्ची के परिजनों की तरफ से बुधवार को समाज के लोग कलेक्टोरेट पहुंचे। डेढ़ से 2 बजे तक जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि केस को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। 50 लाख रुपए मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस घटना के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन हुआ। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किया।

तोडफोड़ के मामले में बलवा दर्ज

टीआई ने बताया कि कार में बच्ची मिली थी। उसे संदेही आरोपी के तौर पर पूछताछ के लिए उसे थाना लाया गया था। उसे भी छोड़ा गया। गाड़ियों में तोड़फोड़, आग लगाने के मामले में आरोपी गुरुदयाल साहू समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है। वहीं सीसीटीवी कैमरे और लोगों के बयान लिया जाएगा। जो तोड़फोड़ में शामिल होंगे, उनके नाम अपराध में जोड़े जाएंगे।

मेश्राम समाज के लोग बादल मेश्राम के घर पहुंचे

इसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। इस घटना में तीन कार, एक बाइक को तोड़ा गया। वहीं दो दोपहिया और घर में आग लगाई गई। इसकी भरपाई कराने की मांग की।

श्रद्धांजलि के साथ सुरक्षा का संदेश

रुंगटा ग्रुप में मंगलवार को हुए कल्चरल फेस्ट व्योम कार्यक्रम के दौरान हजारों युवाओं ने दुर्ग में 6 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में अपने मोबाइल के टार्च चालू कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरे कैंपस की लाइटें बंद कर दी गईं और समाज के इस अंधेरे को मिटाने युवाओं ने फ्लैश लाइट के जरिए बेटियों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का संदेश दिया।

Hindi News / Bhilai / Durg Rape Murder Case: बच्ची से रेप और मर्डर के आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे वकील, यादव समाज ने की फांसी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो