scriptCG News: फाइनेस कंपनी में गबन, चौथा फरार आरोपी बेमेतरा से गिरफ्तार | finance company fourth absconding accused arrested from Bemetara | Patrika News
भिलाई

CG News: फाइनेस कंपनी में गबन, चौथा फरार आरोपी बेमेतरा से गिरफ्तार

CG News: भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार केवर्त ने 10 लाख रुपए गबन की शिकायत की थी। प्रकरण में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया।

भिलाईFeb 01, 2025 / 01:02 pm

Love Sonkar

CG News: फाइनेस कंपनी में गबन, चौथा फरार आरोपी बेमेतरा से गिरफ्तार
CG News: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की 10 लाख रुपए गबन के मामले में फरार चौथा आरोपी रितेश बंजारे पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे बेमेतरा में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इस आरोपी ने कंपनी के 1 लाख 82 हजार 771 रुपए ग्राहकों से किस्त लेकर गबन कर लिया। तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: CG Naxal News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 3 लाख रुपए का था ईनाम

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार केवर्त ने 10 लाख रुपए गबन की शिकायत की थी। प्रकरण में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की। इसमें आरोपी शाखा प्रबंधक गीता राम साहू, क्रेडिट असिस्टेंट अभिनाश यादव व बृजलाल साहू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी रितेश बंजार फरार था। उसने 2021 से 2024 तक ग्राहकों से 1 लाख 82 हजार 771 रुपए वसूल किया पर कंपनी में जमा नहीं किया।
आरोपी रितेश की खोजबीन की जा रही थी। उसने अपना पुराना मोबाइल बंद कर लिया था। नई सिम लेकर मोबाइल चलाने लगा। नए नंबर की जानकारी पुलिस को मिल गई। उसे ट्रेस किया गया। वह बेमेतरा के ग्राम भीखमपुर में छुपा हुआ था। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Bhilai / CG News: फाइनेस कंपनी में गबन, चौथा फरार आरोपी बेमेतरा से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो