scriptJob Fair: रोजगार का सुनहरा अवसर, 11 अप्रैल को इन पदों पर होगी भर्ती | Golden opportunity for employment, recruitment | Patrika News
भिलाई

Job Fair: रोजगार का सुनहरा अवसर, 11 अप्रैल को इन पदों पर होगी भर्ती

Job Fair: भिलाई में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में 25+ प्रतिष्ठित उद्योग, एमएनसी कंपनी जॉब के अवसर प्रदान करेंगे।

भिलाईApr 10, 2025 / 12:14 pm

Love Sonkar

Job Fair: रोजगार का सुनहरा अवसर, 11 अप्रैल को इन पदों पर होगी भर्ती
Job Fair: संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र एवं यंग इंडियंस के सहयोग से 11 अप्रैल को एसआरजीआई कोहका कुरुद रोड परिसर भिलाई में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में 25+ प्रतिष्ठित उद्योग, एमएनसी कंपनी जॉब के अवसर प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 नई स्पेशल फोर्स का गठन! बस्तर फाइटर सहित 4700 पदों में होगी भर्ती, जानें पूरी Detail..

बहुप्रतिष्ठित कपनियां जैसे की हाइक एजुकेशन, जस्ट डायल, पेटीएम, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, सिग्मा, ड्रूल्स, सिप्लेक्स, एसकेएच वाईटेक, योकोहामा, महावीर ग्रुप आदि कपनियां 2300+ जॉब ऑफर करेंगी। 7 लाख तक का हाईएस्ट पैकेज स्टूडेंट्स को इस जॉब फेयर में प्राप्त हो सकता है। इस जॉब फेयर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा), साइंस, आर्ट्स, और आईटीआई के 2022, 2023, 2024 के पास आउट एवं 2025 में पढ़ रहे स्टूडेंट्स रजिस्टर कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सुबह 9 30 बजे तक कॉलेज कैंपस में पहुंच जाना है। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स 6265558957 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Bhilai / Job Fair: रोजगार का सुनहरा अवसर, 11 अप्रैल को इन पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो