60 साल पुराने स्कूल भवन में संचालन
यह डिस्पेंसरी खुर्सीपार स्थित बीएसपी के 60 साल पुराने स्कूल भवन में संचालित हो रही है। इस भवन का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है। बारिश में पानी रिसने लगता है। जिससे बचाव के लिए विभाग छत पर तिरपाल डाल देता है, तो उसे आसपास के लोग चोरी कर लेते हैं। डिस्पेंसरी के आसपास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इस वजह से महिला स्टाफ को भी दिक्कत होती है। प्रबंधन ने इस मामले में खुर्सीपार थाना में शिकायत भी किया है।
नए भवन की तलाश
डिस्पेंसरी को संचालित करने के लिए नए भवन की तलाश की जा रही है। निगम के अधिकारी भी इस काम में जुटे हैं। निगम ने पिछले साल के दौरान जो नए भवन तैयार किए हैं। उसमें से भी किसी एक में डिस्पेंसरी को शिफ्ट कर सकते हैं। निगम को इसके एवज में कुछ किराया भी मिल जाएगा। वर्तमान में यह भवन बीएसपी से प्रतिमाह 3500 रुपए किराए पर मिला है। जर्जर हो गया है भवन
दिलीप कुमार खोब्राखड़े, प्रभारी, ने बताया कि ईएसआईसी डिस्पेंसरी, खुर्सीपार, खुर्सीपार में ईएसआईसी डिस्पेंसरी जिस भवन में संचालित हो रहा है, वह भवन जर्जर हो चुका है। बारिश में पानी रिसने लगता है। दो-दो बार तिरपाल डाले और चोरी हो गया। यहां से भवन को दूसरे जगह शिफ्ट करने की जरूरत है।
https://www.patrika.com/prime/exclusive/omg-50-of-bhilai-corporations-security-personnel-are-on-forced-duty-19267093