यह भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ की अस्मिता को अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर पहचान दिलाई रविशंकर स्टेडियम करीब 45 साल पुराना है। पुराना और जर्जर होने के कारण स्टेडियम लगभग अनुपयोगी हो गया है और लंबे समय से कोई भी बड़े आयोजन की स्थिति में नहीं है। इसे देखते हुए शहर विधायक गजेंद्र यादव ने इसके कायाकल्प की पहल शुरू की थी। विधायक की पहल पर बीसीसीआई ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से स्टेडियम को लीज पर लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के
क्रिकेट मैचों के मापदंड के अनुरूप बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद जिला क्रीडांगण समिति में स्टेडियम को 33 साल के लीज पर देने का फैसला किया गया था।
इसके बाद सर्वे करवाकर रविशंकर स्टेडियम और इसके आसपास के 22 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया और इसके हस्तांतकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी मसले को लेकर पिछले दिनों बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले थे और जमीन के हस्तांतरण के संबंध में चर्चा की थी। सीएम विष्णुदेव साय द्वारा जमीन हस्तांतरण पर सहमति दिए जाने के बाद कलेक्टर अभिजीत सिंह ने भी फाइलें राज्य शासन को भेज दी है। अब 6 जुलाई को बीसीसीआई और सीएससीए के प्रतिनिधि दोपहर 12 बजे स्टेडियम पहुंचेंगे और मौका मुआयना करेंगे।
वापस मिलेगी खोई हुई प्रतिष्ठा रविशंकर स्टेडियम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल गतिविधियों की मेजबानी कर चुका है। इसके अलावा स्टेडियम में अभ्यास कर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हुए हैं, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते स्टेडियम लंबे समय से खेल गतिविधियों के लिहाज से लगभग वीरान हो गया है। स्टेडियम में लंबे समय से दशहरा और राजनीतिक सभा सम्मेलनों का ही आयोजन हो रहा है। कायाकल्प के बाद यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन फिर से होने की संभावना है। इससे स्टेडियम की खोई प्रतिष्ठा फिर से वापस मिलने की उम्मीद है।
भाटिया के नेतृत्व में आएगी टीम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया और सीसीपीएल के डायरेक्टर विजय शाह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे रविशंकर स्टेडियम पहुंचेगा। स्टेडियम का मौका मुआयना किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में बीसीसीआई के सदस्य भी शामिल होंगे।
स्टेडियम का बीसीसीआई और सीएससीए के प्रतिनिधि मुआयना करेंगे। इसके बाद स्टेडियम को नया स्वरुप देने की दिशा में काम शुरू हो जाएगा। स्टेडियम का नए सिरे से कायाकल्प होने से यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होने लगेंगे। स्टेडियम उभरते खिलाडिय़ों को प्रतिभा साबित करने के लिए बड़ा मंच प्रदान करेगा।
अजय तिवारी, बोर्ड मेंबर, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन हैंडओवर पर दोनों पक्षों की सहमति मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सहमति और कलेक्टर अभिजीत सिंह के फाइल भेजने जाने के बाद स्टेडियम व आसपास की जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। बीसीसीआई और राज्य शासन की ओर से इस पर सहमति बन गई है। एक-दो बिन्दुओं पर कागजी प्रक्रिया के बाद स्टेडियम बीसीसीआई को हैंडओवर कर दिया जाएगा। स्टेडियम हैंडओवर होने के बाद विस्तृत ड्रॉइंग डिजाइन तैयार कर बारिश के बाद काम शुरू कर दिए जाने की संभावना है।