Mahadev Satta App: 15 लाख डूबने पर व्यापारी ने दी थी जान
जानकारी के मुताबिक सटोरियों ने युवाओं को मोटी तनख्वाह पर नौकरी लगाने के नाम पर बुलाया है। पता चला है कि जिनको बुलाया गया है वेे पहले भी सट्टा ऑपरेट कर चुके हैं। खुर्सीपार, कैंप और रामनगर क्षेत्र के सबसे अधिक युवक पंजाब, मुंबई, गोवा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में नौकरी करने के नाम पर गए हैं।
कानून के जानकारों का मानना है कि ईडी की अलग जांच चल रही है। वहीं आयकर विभाग की टीम भी इसमें कार्रवाई कर सकती है। महादेव सट्टा ऐप से
बेरोजगार युवाओं के साथ जनप्रतिनिधि, व्यापारी तक शामिल बताए जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इस पर नियंत्रण के लिए एक अलग से टीम बनाकर कार्रवाई करने की जरूरत है।
महादेव ऐप प्रमोटर्स को नहीं ला सकी एजेंसियां
दुर्ग से फरार
महादेव प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ। चर्चा है कि दुबई में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की गिरफ्तारी हुई, लेकिन दोनों को जमानत मिल गई, लेकिन देश की बड़ी एजेंसी ईडी और
सीबीआई उन्हें भारत अब तक नहीं ला सकी। पहले भारतीय दूतावास के सहयोग से उनको लाने का प्रयास किए जाने की बात कही गई थी। भारतीय दूतावास को पुलिस ने पत्र भी लिखा था। कहा गया था प्रक्रिया में है लेकिन दोनों को वापस नहीं लाया जा सका।
महादेव सट्टा ऐप से बरबाद हुए युवक का कहना है कि
पुलिस से लेकर जितनी जांच एजेंसियां हैं, उसका फरार महादेव ऐप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इतना जरुर है कि प्रमोटर्स ने अब छत्तीसगढ़ के नए युवकों को लेना बंद कर दिया है। यहां के बैंक खातों को भी नहीं ले रहे हैं।
आईपीएल में रोज लग रहा करोड़ों का दाव
2018-19 में महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने इसकी शुरुआत भिलाई से की। इसके बाद रायपुर पहुंचे। वहां से विस्तार करते हुए दुबई पहुंच गए। जहां
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप बनाकर बड़े पैमाने पर काले कारोबार का विस्तार किया। सुपेला आकाशगंगा हिमालय कॉम्प्लेक्स में सुपेला की मोबाइल दुकानों में काम करने वाले कुछ युवकों को ले गया। इसकी भनक दुर्ग पुलिस को लगी तो पहली कार्रवाई अंजोरा चौकी अंतर्गत एक ढाबा में दुबई से आकर पार्टी कर रहे दुबई रिटर्न युवकों के खिलाफ की गई।
पुलिस ने राज गुप्ता समेत 11 युवकों के खिलाफ धारा 36 (च) के कार्रवाई कर सभी को छोड़ दिया। सप्ताहभर बाद कोहका के होटल
कारोबारी ने ऑनलाइन सट्टा में 15 लाख डूबने पर सुसाइड कर ली। इसके बाद तात्कालीन एसएसपी ने कार्रवाई शुरू की। मोहनगर, छावनी, जामुल, सुपेला समेत अन्य थाना क्षेत्रों में महादेव सट्टा ऐप संचलित करने वाले युवक पकड़े गए। इसके बाद तात्कालीन सरकार के आदेश पर बीच-बीच में
महादेव सट्टा ऐप के संचालक पर दबाव वनाने वाली कार्रवाई होती रही।