scriptCG News: होटल में कपल का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कर्मचारी को हो गई जेल | Making a video of a couple in a hotel proved costly | Patrika News
भिलाई

CG News: होटल में कपल का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कर्मचारी को हो गई जेल

CG News: केशव कोसले ने बताया कि सोमवार व मंगलवार की रात करीब 2 बजे की घटना है। आदर्श नगर स्थित होटल कृष रेस्टो (ओयो) में युवक-युवती ठहरे हुए थे।

भिलाईMay 07, 2025 / 01:29 pm

Love Sonkar

CG News: होटल में कपल का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कर्मचारी को हो गई जेल
CG News: होटल कृष रेस्टो में ठहरे कपल गेस्ट का आधी रात को वीडियो बनाने वाले होटल के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी कुलेश्वर साहू के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: सीडी, यूज्ड कंडोम, हादसों से जुड़ी न्यूज की कटिंग, रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में चल रही थी कोई बड़ी प्लानिंग, छापेमारी में खुले शॉकिंग राज

पद्मनाभपुर थाना टीआई केशव कोसले ने बताया कि सोमवार व मंगलवार की रात करीब 2 बजे की घटना है। आदर्श नगर स्थित होटल कृष रेस्टो (ओयो) में युवक-युवती ठहरे हुए थे। रात को दोनों जगे हुए थे। होटल कर्मचारी खिड़की से उनका वीडियो बना रहा था।

Hindi News / Bhilai / CG News: होटल में कपल का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कर्मचारी को हो गई जेल

ट्रेंडिंग वीडियो