scriptCG News: मां के साथ गया था नहाने, तालाब में डूबा सात साल का मासूम | Seven-year-old child drowned in a pond while bathing | Patrika News
भिलाई

CG News: मां के साथ गया था नहाने, तालाब में डूबा सात साल का मासूम

CG News: तालाब में बोर्ड लगाया गया है कि तालाब नहाने के लिए नहीं है। उसकी मां नहाने में व्यस्त रही होगी। बच्चा उससे ओझल हो गया और तालाब में डूब गया।

भिलाईMay 09, 2025 / 12:17 pm

Love Sonkar

CG News: मां के साथ गया था नहाने, तालाब में डूबा सात साल का मासूम
CG News: उतई शीतला तालाब में डूबने से 7 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे मानस (7 वर्ष) अपनी मां के साथ शीतला तालाब उतई गया था। तालाब में पानी भरा है और कापी गहरा है। तालाब में बोर्ड लगाया गया है कि तालाब नहाने के लिए नहीं है। उसकी मां नहाने में व्यस्त रही होगी। बच्चा उससे ओझल हो गया और तालाब में डूब गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। बच्चों के खोजकर बाहर निकाले। शव को तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
गलत तरीके से खोदा गया है तालाब

उतई क्षेत्र को लोग बड़ी संख्या में पुलिस के पास पहुंचे। कहने लगे कि तालाब की खुदाई गलत तरीके से की गई है। तालाब की खुदाई करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए। टीआई ने कहा कि नगर पंचायत से पूछताछ की जाएगी,जो तथ्य सामने आएंगे इसके अनुसार अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhilai / CG News: मां के साथ गया था नहाने, तालाब में डूबा सात साल का मासूम

ट्रेंडिंग वीडियो