एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मोहन नगर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। शिकायत मिलने पर टीआई केशव कोसले ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थलों के आसपास लगे
सीसीटीवी फुटेज की जांच से अहम सुराग मिले। 3 जुलाई को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पीछे सर्किट हाउस क्षेत्र में नीले रंग की स्कूटी और बजाज प्लेटिना बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध युवक चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी विशाल सिंह (32), राजेश साहू (27), संजय प्रसाद चौधरी (32), सुनील देशलहरे (35) और भूपेन्द्र कुर्रे (39) को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। सभी आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 331(2), 305(ए), 111(4)(ख), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। सभी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।