scriptPlacement Camp: 16 मई को प्लेसमेंट कैप,173 पदों पर की जाएगी भर्ती | Placement camp on 16 May, recruitment will be done | Patrika News
भिलाई

Placement Camp: 16 मई को प्लेसमेंट कैप,173 पदों पर की जाएगी भर्ती

Placement Camp: 16 मई को प्लेसमेंट केप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट केप में एसकेएस कंन्ट्रक्शन में 170 तथा स्पाग्स इंटरप्राइजेस के 3 इस तरह 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

भिलाईMay 07, 2025 / 12:06 pm

Love Sonkar

Placement Camp: 16 मई को प्लेसमेंट कैप,173 पदों पर की जाएगी भर्ती
Placement Camp: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 16 मई को प्लेसमेंट केप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट केप में एसकेएस कंन्ट्रक्शन में 170 तथा स्पाग्स इंटरप्राइजेस के 3 इस तरह 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Placement Camp: प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, इन पदों पर होगी भर्ती

इनमें फीटर के 20 पद, वेल्डर के 30 पद, गैस कटर के 20 पद, हेल्पर के 50 पद, रीगर के 30 पद, ग्राइन्डर के 10 पद, मिगवेल्डर के 10 पद व सेल्स एक्सक्युटिव के 3 पद हैं।
सभी पदों के लिए मासिक वेतन 14000 से 25000 रुपए होगी। विस्तृत जानकारी रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

Hindi News / Bhilai / Placement Camp: 16 मई को प्लेसमेंट कैप,173 पदों पर की जाएगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो