scriptCG Transfer: 9 टीआई का हुआ का तबादला, आदेश जारी | 9 TIs transferred, order issued | Patrika News
भिलाई

CG Transfer: 9 टीआई का हुआ का तबादला, आदेश जारी

CG Transfer: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के तहत 9 निरीक्षकों, 5 उप निरीक्षकों, 3 सहायक उप निरीक्षकों और 1 प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर भेजा गया है।

भिलाईMay 10, 2025 / 12:27 pm

Love Sonkar

CG Transfer: 9 टीआई का हुआ का तबादला, आदेश जारी
CG Transfer: प्रशासनिक कारणों से पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर निरीक्षक और उपनिरीक्षको का तबादला किया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के तहत 9 निरीक्षकों, 5 उप निरीक्षकों, 3 सहायक उप निरीक्षकों और 1 प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: CG Judge Transfer: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर किया जजों का तबादला, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…

निरीक्षक ममता अली को अमलेश्वर से कोतवाली दुर्ग, राजकुमार लहरे को जामगांव आरसी पदमनाभपुर, विजय यादव को कोतवाली से सूपेला, राजेश मिश्रा को सुपेला से जामुल, शिव चंद्र को मोहन नगर से जामगांव आर और केशव कोसले को पद्मनापुर से मोहननगर थाना प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Hindi News / Bhilai / CG Transfer: 9 टीआई का हुआ का तबादला, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो