scriptCG News: छत्त्तीसगढ़ के छात्र ध्यान दे, अब बिना फिजिक्स और केमिस्ट्री के होगी सिविल इंजीनियरिंग | Students of Chhattisgarh pay attention, now civil engineering | Patrika News
भिलाई

CG News: छत्त्तीसगढ़ के छात्र ध्यान दे, अब बिना फिजिक्स और केमिस्ट्री के होगी सिविल इंजीनियरिंग

CG News: फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी। वहीं छात्रों को 6 महीने की फील्ड ट्रेनिंग करने को मिलेगी। जिससे उन्हें पीएचई, पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग मिलेगी।

भिलाईMay 09, 2025 / 04:32 pm

Love Sonkar

CG News: छत्त्तीसगढ़ के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब बिना फिजिक्स, केमिस्ट्री के होगी सिविल इंजीनियरिंग
CG News: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की यूटीडी में बीटेक इन सिविल ऑनर्स कोर्स का आगाज हो गया है। 30 सीटों के इनटेक के साथ यह कोर्स इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी। वहीं छात्रों को 6 महीने की फील्ड ट्रेनिंग करने को मिलेगी। जिससे उन्हें पीएचई, पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग मिलेगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! 10वीं-12वीं के इन 28 छात्रों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपए, श्रम मंत्री बोले- अब मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा…

सीएसवीटीयू के इस नए कोर्स में दाखिले तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग से दिए जाएंगे। सीएसवीटीयू सिविल ऑनर्स के लिए विशेष प्रयोगशाला बनाई है। अभी तक यूटीडी में बीटेक ऑनर्स के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस का कोर्स संचालित हो रहा था। अब बीटेक ऑनर्स इन सिविल इंजीनियरिंग भी कर सकेंगे।
आज की 12वीं की फिजिक्स और केमिस्ट्री का स्तर पुराने जमाने की बीएससी के बराबर हो गया है। पहले तक जहां छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाया जाता था, वहीं इससे छुटकारा मिल जाएगा। पहले सेमेस्टर से ही विद्यार्थियों को सिविल का मेस कोर्स पढ़ाया जाएगा। लाइव ट्रेनिंग कराई जाएगी। जहां जरूरत होगी, सिर्फ वहीं फिजिक्स के एक-दो चैप्टर इस्तेमाल होंगे। कोर्स में फिजिक्स और केमिस्ट्री की न तो पढ़ाई होगी और न ही परीक्षा।
बीटेक सिविल ऑनर्स बेहद खास कोर्स है। इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाया जाएगा, बल्कि सीधे सिविल की पढ़ाई करेंगे। इसके अलावा उनको 6 महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे उन्हें इंडस्ट्रीज की वर्किंग का अनुभव होगा।
डॉ. अंकित अरोराकुलसचिव, सीएसवीटीयू

Hindi News / Bhilai / CG News: छत्त्तीसगढ़ के छात्र ध्यान दे, अब बिना फिजिक्स और केमिस्ट्री के होगी सिविल इंजीनियरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो