यह भी पढ़ें:
सर्पदंश से ज्यादा मौत बिलासपुर में कैसे? विधायक ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अब करोड़ों के घोटाले की होगी जांच… मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा।पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रबर
फैक्ट्री में उपेंद्र सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। सोमवार की शाम को नाइट ड्यूटी के लिए घर से निकला। सुबह 6 बजे छुट्टी होने के बाद वह घर चला जाता था। मंगलवार की सुबह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फैक्ट्री में पता किया। फैक्ट्री में वह कहीं नहीं दिखा, तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान वहां काम करने वाले एक कर्मचारी को कुएं में एक लाश दिखाई दी जो कि उसी गार्ड की थी।
परिजनों को दिए सूचना आनन-फानन में पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे तक शव को क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया। परिजनों को शुरू में आशंका हुआ कि इसके पीछे किसी का हाथ है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज ने साफ कर दिया कि यह महज एक हादसा ही था। जामुल थाना प्रभारी कपिल पांडेय ने बताया कि सुरक्षा कर्मी परिसर में निरीक्षण कर रहा था।
इस दौरान वह कुएं में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। कुएं के चारों ओर किसी प्रकार का घेरा या सुरक्षा था या नहीं। जामुल पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है। इस मामले में परिजनों ने नाराजगी जाहिर की, बाद में उनको समझा लिया गया।