यह भी पढ़ें:
CG Weather Update: मौसम में फिर बड़ा बदलाव, अगले 5 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4.6 डिग्री की गिरावट के बाद 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, मौसम तंत्र में हर दिन बड़े बदलाव आ रहे हैं। ऐसे में मई मध्य से जहां दिन के तापमान में बढ़ोतरी संभावित है, वहीं उससे पहले द्रोणिका और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला सहित संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश, वज्रपात और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। सोमवार रात को भी भिलाई-दुर्ग में हल्की बूंदाबांदी हुई है।
मौसम ने अपना रुख बदला, लेकिन तेज हवाएं चलीं। बुधवार को भी दुर्ग जिले में ऐसा ही मौसम बरकरार रहने की संभावना बन रही है। फिलहाल, दुर्ग जिले में झमाझम बारिश की संभावना बेहद कम है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि, इस बीच तापमान की बढ़ोतरी का दौर तेज रहेगा, जिससे हवा की नमी उमस की शक्ल में परेशान करेगी।