scriptOnline Satta: IPL में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा | They were betting online in IPL, police surrounded them and caught | Patrika News
भिलाई

Online Satta: IPL में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा

Online Satta: दुर्ग पुलिस द्वारा क्रिकेट में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलाने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है।

भिलाईApr 15, 2025 / 12:02 pm

Love Sonkar

Online Satta: IPL में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा
Online Satta: भिलाई में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलाने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी के कब्जे से 3 नग मोबाईल, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक स्प्लेण्डर बाईक एवं नगदी रकम 11100 रूपए बरामद हुए है।
यह भी पढ़ें: Online shopping fraud: महिला ने 396 रुपए में मंगाई ऑनलाइन साड़ी, पसंद नहीं आने पर लग गई 50 हजार की चपत

वैशाली नगर में गुड़ चाय वर्मा डेयरी के पास फकरूद्दीन उर्फ फक्कू अपने मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा क्रिकेट सट्टा खिला था। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 3 नग मोबाइल, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक बाइक एवं नगदी रकम 11100 रुपए जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके साथी राहूल चौधरी (34) रायपुर को भी गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Bhilai / Online Satta: IPL में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो