scriptमहिला सुरक्षा अभियान: पति की प्रताड़ना से तंग आकर डॉक्टर ने की आत्महत्या, परिजन बताते रह गए हत्या… | women safety campaign: Fed up with husband harassment, doctor commits suicide | Patrika News
भिलाई

महिला सुरक्षा अभियान: पति की प्रताड़ना से तंग आकर डॉक्टर ने की आत्महत्या, परिजन बताते रह गए हत्या…

women safety campaign: देश प्रदेश में महिलाएं जहां तहां प्रताड़ना का शिकार हो रही है। प्रताड़ित करने वाले कहीं घरवाले हैं तो कहीं बाहर वाले भी। पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत आज हम बात कर रहे हैं प्रताड़ता की।

भिलाईFeb 06, 2025 / 09:03 am

Laxmi Vishwakarma

महिला सुरक्षा अभियान: पति की प्रताड़ना से तंग डॉक्टर ने की आत्महत्या, परिजन बताते रह गए हत्या...
women safety campaign: कुरुद की डॉ. अंकिता की शादी के चंद महीने बाद ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। उनकी शादी 22 अप्रैल 2023 को हुई थी और मौत 17 सितंबर 2023 रात हुई। उसके सिर पर चोट के निशान थे। अंकिता के परिजन हत्या मान रहे हैं और ससुरालियों ने पुलिस आत्महत्या करना बताया है।

संबंधित खबरें

women safety campaign: पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं

नवविवाहिता की मौत पर पुलिस को एफआईआर करना था लेकिन अंकिता के परिजन फरियाद करते रहे, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। अंकिता की मां सुभद्रा का आरोप है कि अंकिता का पति उसे नशे की हालत में प्रताडि़त करता था। अंकिता की मां सुभद्रा मेनन के मुताबिक उन्होंने कोर्ट में परिवाद पेश किया।
कोर्ट ने एफआईआर करने का आदेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 3 दिसंबर 24 को धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज तो दर्ज कर लिया लेकिन आज दो माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

सहेलियों ने बताई दास्तां

अंकिता की मां सुभद्रा मेनन ने बताया कि बेटी की मौत के बाद उनकी सहेलियों से पता चला कि अक्सर उसका पति नशे की हालत में प्रताडि़त करता था। छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करता था। 3-4 बार गला दबाकर मारने की कोशिश भी कर चुका था। मंगलसूत्र खींचकर तोड़ दिया था। इससे बेटी के गले में खरोंच आई थी।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नेशनल पार्क में नक्सलियों से मुठभेड़, दो महिला समेत 5 नक्सली ढ़ेर

सुभद्रा मेनन ने एसपी के लिखे पत्र इन तमाम घटनाओं का जिक्र किया है। पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा है कि उन की डॉक्टर बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। जैसा उनके ससुराल वाले बोल रहे हैं। पुलिस ने पीएम की वीडियोग्राफी नहीं कराई। उन्होंने कहा कि ससुराल में बेटी के साथ बहुत बुरा सलूक किया गया है।

अंकिता के चाचा को नहीं बख्शा

women safety campaign: सुभद्रा के अनुसार 17 सितंबर 2023 की रात में बेटी के चाचा, चाची को रात 10 बजे फोन करके ससुराल वालों ने बुलाया था और उनके सामने बेटी को खूब बुरा भला कहा था। इस दौरान वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद चाचा-चाची लौट गए और ससुराल वालों ने बताया कि उस रात में ही अंकिता ने खुदकुशी कर ली।

Hindi News / Bhilai / महिला सुरक्षा अभियान: पति की प्रताड़ना से तंग आकर डॉक्टर ने की आत्महत्या, परिजन बताते रह गए हत्या…

ट्रेंडिंग वीडियो