Women safety campaign: आरोपियों के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं
दरअसल युवती ने निखिल के खिलाफ घटना से कुछ दिन पहले दुष्कर्म की एफआईआर कराई थी। इससे नाराज आरोपियों ने उसकी जान लेने की कोशिश की। युवती बुरी तरह घायल थी, लेकिन उसकी जान बच गई। हैरानी की बात है कि इस मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई है। पीड़िता शिकायत लेकर अब भी चक्कर काट रही है। कोल माफिया से कनेक्शन
निखिल का कोल माफिया से कनेक्शन है। कोल घोटाले में वह जेल में है, लेकिन युवती से मारपीट करने वाले कई लोग बाहर हैं। निखिल ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था।
अनशन पर बैठना पड़ा
Women safety campaign: कुछ दिन पहले युवती ने खम्हारडीह थाने के सामने ही अनशन शुरू कर दिया था। पुलिस अफसरों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर उसका अनशन खत्म कराया। लेकिन एफआईआर अब तक नहीं हुई है। अब युवती ने सभी शिकायतों को लेकर कोर्ट में परिवाद लगाया है।