scriptCG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, Yellow अलर्ट जारी | Yellow alert issued for heavy rain for next 3 days | Patrika News
भिलाई

CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, Yellow अलर्ट जारी

Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने कहा है कि, अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 7 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में इजाफा शुरू हो सकता है।

भिलाईJul 06, 2025 / 11:14 am

Khyati Parihar

rain

Photo- Patrika Network

CG Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने कहा है कि, अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 7 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में इजाफा शुरू हो सकता है। इसी क्रम में दुर्ग जिले में रविवार से तेज बारिश की भी शुरुआत होने का अनुमान लगाया गया है। इसको लेकर दुर्ग संभाग में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है।
उधर, शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को जिले में 11.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद भी शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री चढ़कर 29.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री के करीब रहा। रात का पारा अभी भी औसत से 1.6 डिग्री की गिरावट पर है, जिससे रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है। हर दिन हो रही रिमझिम बारिश से दिन में भी तापमान गिरा है, लेकिन बहुत अधिक गिरावट नहीं आई है। मौसम हर दिन बदल रहा है। कभी कभार तेज उमस का अहसास भी हो रहा है।

नांदगांव सबसे गर्म

शनिवार को राजनांदगांव जिला का तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 21.6 डिग्री रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश 21.8 मिमी. जगदलपुर में दर्ज हुई। इसके बाद दुर्ग और फिर रायपुर रहा।

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, Yellow अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो