scriptCG News: खराब लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस | Young man dies after falling from a faulty lift | Patrika News
भिलाई

CG News: खराब लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

CG News: युवक लिफ्ट से उतरना चाहा होगा। उसे लिफ्ट के खराब होने की जानकारी नहीं रही होगी। वह लिफ्ट का दरवाजा खोलकर अंदर गया और सीधा नीचे गिर गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

भिलाईJan 04, 2025 / 12:11 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट की लिट से एक युवक नीचे गिरा गया। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: Road Accident: स्टंटबाजी पड़ा महंगा, चौरा से जा टकराई बाइक, सिर फटने से एक की मौत

सुपेला पुलिस ने बताया कि घटना बीती रात करीब 11 बजे जुमांजी होटल चौहान इस्टेट की है। सुपेला वार्ड-17 कर्मा स्कूल के पीछे निवासी विनय गुप्ता (32 वर्ष) आकाशगंगा में नारियल पानी बेचता था। आधी रात को चौहान इस्टेट गया था। पुुलिस का कहना है कि लिट खराब था। वह लिफ्ट से कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है। ऐसी आशंका है कि युवक लिफ्ट से उतरना चाहा होगा। उसे लिफ्ट के खराब होने की जानकारी नहीं रही होगी। वह लिफ्ट का दरवाजा खोलकर अंदर गया और सीधा नीचे गिर गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी।

लिफ्ट के गेट में खराबी

पुलिस ने बताया कि लिफ्ट काफी पुरानी है। उसमे खराबी है। गेट भी टूटा बताया जा रहा है। इसलिए लिफ्ट की स्थिति की जांच कराई जाएगी। इसके आलावा सीसीटीवी फुटेज से पता चलेगा कि युवक कैसे गिरा। लिट खराब या उपयोग के लायक नहीं है तो वहां इसकी सूचना बोर्ड लगाया गया था या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

सुखनंदन राठौरएएसपी शहर

युवक लिफ्ट से गिरा और उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मामले में सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने और फुटेज के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhilai / CG News: खराब लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो