जिले में हुरड़ा में नवोदय स्कूल है। प्रिंसिपल मोहन एम ने बताया कि छठी में लिखित परीक्षा से प्रवेश लिया जाता है। हर ब्लॉक की जनसंख्या के आधार पर मेरिट तय होती है। उस आधार पर ही प्रवेश दिया जाता है। प्रिंसिपल ने बताया कि जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए थे। भीलवाड़ा, आसींद, हुरड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, रायपुर, कोटड़ी तथा बनेड़ा में 2-2 तथा बदनोर, मांडल, मांडलगढ़, बिजौलियां, करेड़ा तथा सहाड़ा में 1-1 केंद्र थे।
80 प्रश्नों लिए 100 अंक का पेपर परीक्षा में मानसिक योग्यता के 60 मिनट में 50 अंक के 40 सवाल आए। अंकगणित में 40 मिनट में 20 सवाल के 25 अंक मिलेंगे। 30 मिनट भाषा टेस्ट में 20 सवालों के जवाब से 25 अंक मिलेंगे। तीनों खण्डों में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया।
80 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश जिले में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी। कुल सीटों की एक तिहाई सीटों पर बालिकाओं का आरक्षण रहेगा। हुरड़ा विद्यालय में छठी में 80 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके लिए शनिवार को 4672 छात्रों ने परीक्षा दी है।
भीलवा़डा के दो परीक्षा केंद्र की यह रही स्थिति स्कूल पंजीकृत परीक्षा दी अनुपस्थित राजेन्द्र मार्ग 504 375 129 प्रतापनगर 483 343 140 कुल 987 718 269