युवाओं के सपनों का बजट बजट गरीब, किसान, शिक्षा व चिकित्सा को समर्पित हैं। युवाओं के सपनों का बजट है। मजदूर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। भीलवाड़ा टेक्सटाइल में नई तकनीकों को भी फोकस किया है। 12 लाख तक आय पर टैक्स फ्री मील का पत्थर साबित होगा।
-दामोदर अग्रवाल, सांसद भीलवाड़ा संतुलित बजट बजट में आयकर छूट सीमा बढ़ाने से आमजन को बढ़ी राहत मिली है। बजट से हाउसिंग सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा। भीलवाड़ा टेक्सटाइल उद्योग के लिए अच्छा बजट है। आयातित लूमों पर कस्टम ड्यूटी समाप्त करने से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। महिला उद्यमियों के लिए दो करोड़ तक के टर्म लोन का प्रावधान किया है।
– अशोक कोठारी, विधायक भीलवाड़ा सभी वर्गों का रखा ध्यान बजट में सभी वर्गाें का सरकार ने ध्यान रखा है। मूल रूप से गरीब तबके के लिए यह बजट सराहनीय है। कर में छूट देकर राहत दी गई है। किसानों के लिए भी सरकार ने कई घोषणा कर राहत प्रदान की है।
– लालाराम बैरवा, विधायक, शाहपुरा मध्यम वर्ग के लिए वरदान बजट मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगा। कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 वर्षों तक एक मिशन चलाने से कपड़ा उद्योग को मजबूती मिलेगी। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया है।
– प्रशांत मेवाड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा गुमराह करने वाला बजट बजट आमजन को गुमराह करने वाला है। इनकम टैक्स में छूट दी, लेकिन आयकर राहत से लाभ उठाने के लिए नौकरियों की आवश्यकता है। वित्त मंत्री ने बेरोजगारी का उल्लेख नहीं किया। आमजन को अपना हाल पर छोड़ दिया गया है। पिछले बजट में भी कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई थी। वह अब भी अधूरी है।
– अक्षय त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट से मध्यम वर्ग के पास खर्च के लिए पैसा बचेगा। यह पैसा बाजार में आने से व्यापार में सुधार होगा। एमएसएमइ को 10 करोड़ तक का लोन की सुविधा से उद्योग एवं व्यापार बढ़ेगा। इस बजट से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
– शंभूप्रसाद काबरा, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती विकास के नए आयाम स्थापित होंगे बजट वरिष्ठजनों, किसानों, बेरोजगारों, युवाओं सहित सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। नए उद्योग लगाने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए है। लोन की सीमा बढ़ाई गई है इससे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा एक लाख की गई है।
– कैलाश सोनी, अध्यक्ष राजस्थान जन मंच ई-कार से पर्यावरण सुरक्षा इनकम टैक्स सीमा 12 लाख करना बहुत राहतकारी कदम हैं। सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करना राहत भरा कदम है। ई-कार सस्ती होने से पर्यावरण की रक्षा होगी। 36 जीवन रक्षक दवा पूरी तरह से करमुक्त करना अच्छा कदम है।
-अनिल चौधरी, व्यवसायी हर क्षेत्र का रखा ध्यान बजट में कृषि, व्यवसाय, उद्यम, शिक्षा का ध्यान रखा गया है। किसानों को कृषि लोन की सीमा पांच लाख तक करना, नए पर्यटन क्षेत्र स्थापित करना, मुद्रा लोन के माध्यम से होमस्टे को बढ़ावा देना, महिला उद्यमी को टर्म लोन आदि सभी नए भारत की पृष्ठभूमि बनाने के छोटे कदम है।
– निर्भिक गांधी, रीजनल काउंसिल मेंबर सेंट्रल रीजन डिजिटल इंडिया को बढ़ावा डिजिटल इंडिया अभियान को नई ऊर्जा देने के लिए सरकार ने 30 हजार करोड़ का आवंटन किया है। इस निधि से इंटरनेट सेवाओं के विस्तार, डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और सरकारी सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। इससे ई-गवर्नेंस और डिजिटल भुगतान प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी।
– सोनेश काबरा, अध्यक्ष, सीए भीलवाड़ा शाखा केवाईसी प्रकिया आसान होगी बजट मध्यम वर्ग के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। केवाईसी प्रकिया और आसान होगी। इनकम टैक्स छूट बढ़ने से टैक्स से बचने वाले पैसों से अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
– दीपेश खंडेलवाल, फाइनेंसियल एडवाइजर हर वर्ग का बजट मोदी 3.0 का आम बजट पूरी तरह से आम है। इस बजट में गरीब, मध्यमवर्गीय के साथ ही हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। निश्चित रूप से इस बजट से देश में खुशहाली होगी। इससे विकसित भारत का सपना साकार होगा।
– कुलदीप माथुर, डायरेक्टर, वर्साटाइलइन्फोसोफ्टप्रा.लि.