बजट से भीलवाड़ा के लिए खास
- किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से भीलवाड़ा जिले के 1,60,808 किसानों को फायदा होगा।
- अगले 3 साल में सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। हालांकि भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में पहले से ही कैंसर डे केयर सेंटर संचालित है।
- स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए की गई है। इसका भीलवाड़ा के 6 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा होगा।
- अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगने से भीलवाड़ा के दो लाख से अधिक टैक्स पेयर्स को फायदा।
- डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच करने के लिए सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने से जिले की 737 विद्यालयों को फायदा होगा।
- जिले में 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
- आंगनबाड़ी योजना के तहत भीलवाड़ा जिले के 1,21,960 से अधिक बच्चों और 10,741 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।