साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग की ओर से उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम 2022-27 के संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सैकण्डमेन्ट के आधार पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर लगाए गए थे। शिक्षा निदेशालय की ओर से 7 दिसंबर 2022 को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर लिया गया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा कि जिले में पूर्व में ब्लॉक कॉर्डिनेटर के पद पर कार्यरत शिक्षकों को तत्काल मूल पदस्थापन स्थान के लिए कार्यमुक्त करें। इस पद पर प्रतिनियुक्त किए गए 196 शिक्षकों को सूची के अनुसार 7 दिवस में ब्लॉक कॉर्डिनेटर लगाए जाने की कार्रवाई की जाए।