शिक्षा विभाग के अनुसार केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों, माइक्रोऑब्जर्वर, पेपर कोर्डिनेटर और राजकीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। नकल रोकने के लिए उडनदस्ते का गठन एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने को पुलिस को विशेष निर्देश जारी किए। इसमें प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, परीक्षा अवधि के दौरान पुलिस तैनाती और अन्य सुरक्षा उपाय शामिल है।
पांच नए केंद्र बनाए, चार घटाए जिले में पांच नए सेंटर शंभूगढ़ के आमेसर, आसीन्द के रधुनाथपुरा, रायपुर के आशाहोली, जहाजपुर के बांकरा तथा फूलियाकलां की बॉयज स्कूल बनाए हैं। चार पुराने केंद्र बंद किए।
परीक्षा संचालन समिति का होगा गठन जिले में जिला परीक्षा संचालन समिति कलक्टर की अध्यक्षता में होगी। इसमें एसपी, एडीएम, कोषाधिकारी, सीडीइओ, डीइओ प्रारंभिक शिक्षा के सदस्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।
टाइम टेबल में संशोधन 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। 10वीं की 1 अप्रेल को होने तृतीय भाषा-संस्कृत/ उर्दू/ गुजराती/ सिन्धी/पंजाबी व संस्कृत द्वितीय विषय की परीक्षा अब 4 अप्रेल को होगी। 12वीं कक्षा की परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। पहले 4 अप्रेल को होने वाली कंप्यूटर विज्ञान/इन्फॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा अब 7 अप्रेल को होगी।
पेपर खोलते ही विषय व तारीख का मिलान होगा अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने वाले परीक्षार्थियों की सूची बनाकर निदेशक गोपनीय को प्रेषित किए जाएंगे। केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक प्रश्न पत्र के लिफाफे खोलने से पूर्व उन पर अंकित तारीख, समय एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान करेंगे।