scriptBhilwara news : रीट परीक्षा में देर से पहुंचे परीक्षार्थियों की एंट्री बंद: 51 सेंटर पर हुई परीक्षा, नथ उतारने में जूझी छात्रा | Bhilwara news: Entry of candidates who arrived late in REET exam was closed: Exam was held at 51 centers, girl student struggled to remove nose ring | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : रीट परीक्षा में देर से पहुंचे परीक्षार्थियों की एंट्री बंद: 51 सेंटर पर हुई परीक्षा, नथ उतारने में जूझी छात्रा

पहले दिन देंगे 27,120 अभ्यर्थी परीक्षा

भीलवाड़ाFeb 27, 2025 / 11:43 am

Suresh Jain

Entry of candidates arriving late in REET exam closed: Exam held at 51 centers, girl student struggled to remove nose ring

Entry of candidates arriving late in REET exam closed: Exam held at 51 centers, girl student struggled to remove nose ring

Bhilwara news : टेक्सटाइल सिटी में रीट परीक्षा के लिए 51 सेंटर बनाए गए। इनमें से कई सेंटरों पर परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय से एक से पांच मिनट तक देरी से पहुंचने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा। एक सेंटर पर आए दुल्हा-दुल्हन को पुन: लौटना पड़ा। एक सेंटर पर छात्र की नथ न खोलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

संबंधित खबरें

शिक्षा विभाग के अनुसार रीट परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक प्रवेश दिया गया। लेकिन कई सेंटरों पर 9 बजे बाद भी परीक्षार्थी आते रहे। उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। कई मन्नते करने के बाद भी उन्हें सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया गया है। इस तरह की सूचना राजेन्द्र मार्ग स्कूल में चार जने, एमएलवी महाविद्यालय में 1, गुलमंडी स्थित बालिका विद्यालय में नवविवाहित जोड़े को बिना परीक्षा के लौटना पड़ा।
राजस्थान अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन साल बाद हो रहा है। इस परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही ऑनलाइन बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया गया। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। देर से पहुंचे कई अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा। आसीन्द से आई युवती की बस समय पर भीलवाड़ा नहीं पहुंच पाई और उसे प्रवेश से वंचित होना पड़ा। एक अन्य अभ्यर्थी भी रोती हुई लौटी। उसने बताया कि वो पिछले 3 साल से तैयारी कर रही थी। एक केंद्र पर एक छात्रा को नथ उतारने में परेशानी हुई। परीक्षा टीम की मदद से बड़ी मुश्किल से नथ उतारी गई। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। पुलिस ने बताया कि सभी केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था है। महिला पुलिस कर्मी भी तैनात हैं। मोबाइल गाड़ियां हर केंद्र की निगरानी कर रही हैं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : रीट परीक्षा में देर से पहुंचे परीक्षार्थियों की एंट्री बंद: 51 सेंटर पर हुई परीक्षा, नथ उतारने में जूझी छात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो