scriptBhilwara news : खुशखबरी: सरकारी स्कूल के कक्षा पहली से 12 तक के बच्चों के खातों में पहुंची 260.93 करोड़ रुपए | Bhilwara news: Good news: Rs 260.93 crore reached the accounts of children from class 1st to 12th of government schools | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : खुशखबरी: सरकारी स्कूल के कक्षा पहली से 12 तक के बच्चों के खातों में पहुंची 260.93 करोड़ रुपए

– प्रदेश के 32 लाख 61625 छात्रों को मिली 800-800 रुपए की राशि
– यूनिफॉर्म सिलाई समेत व बैग के लिए दी गई राशि

भीलवाड़ाApr 01, 2025 / 09:29 am

Suresh Jain

Good news: Rs 260.93 crore reached the accounts of children from class 1 to 12 of government schools

Good news: Rs 260.93 crore reached the accounts of children from class 1 to 12 of government schools

सुरेश जैन

Bhilwara news : भीलवाड़ा. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा पहली से बाहरवीं तक 32 लाख 61625 छात्रों के खाते में 260.93 करोड़ रुपए की राशि जमा हो गई है। इससे छात्रों मेें खुशी की लहर है। यह राशि बच्चों के यूनिफार्म सिलाई और बैग के लिए मिली है। इनमें पहली से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं और कक्षा नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को आठ-आठ सौ रुपए की राशि दी गई है। वित्तीय वर्ष सोमवार को समाप्त होने से खाते में राशि पहुंचा दी गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के बैंक खातों में 800-800 रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की थी। इस सम्बंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के परियोजना आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने आदेश जारी किए थे। उसके बाद कक्षा पहली से आठवी तक के विद्यार्थियों के लिए घोषणा की। प्रदेश में पहली से आठवीं तक 19 लाख 92500 छात्र-छात्राएं तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 12 लाख 69 हजार 125 छात्राएं शामिल है। कुल 32 लाख 61625 विद्यार्थियों के खाते में राशि डाली गई है। 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के खातों में 101.53 करोड़ की तथा पहली से आठवी तक 159.40 करोड़ की राशि जमा करवाई है।
भीलवाड़ा की स्थिति: कक्षा 9वी से 12वी के 54 हजार 110 स्टूडेंट

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा रामेश्वर जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में कक्षा 9वी से 12वी तक 54 हजार 110 स्टूडेंट को 4 करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपए की राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के रूप में स्वीकृत की है।
भीलवाड़ा: कक्षा पहली से 8वी तक के 2 लाख 38940 स्टूडेंट

जीनगर ने बताया कि कक्षा पहली से आठवी तक जिले में 2 लाख 38 हजार 940 स्टूडेंट है। उनके खाते 8 करोड़ 4 लाख 39 हजार रुपए का राशि खाते में डाली गई है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : खुशखबरी: सरकारी स्कूल के कक्षा पहली से 12 तक के बच्चों के खातों में पहुंची 260.93 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो