scriptBhilwara news : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे होटल, रेस्टोरेंट व कैफे, इनके के खिलाफ होगी कार्रवाई | Bhilwara news: Hotels, restaurants and cafes are running without registration, action will be taken against them | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे होटल, रेस्टोरेंट व कैफे, इनके के खिलाफ होगी कार्रवाई

आरपीसीबी ने जारी किए नोटिस, पंजीयन के लिए दिया समय

भीलवाड़ाApr 21, 2025 / 11:20 am

Suresh Jain

Hotels, restaurants and cafes running without registration, action will be taken against them

Hotels, restaurants and cafes running without registration, action will be taken against them

Bhilwara news : शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ हाइवे पर बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों, कैफे व गेस्ट हाउस का संचालन हो रहा है। लेकिन अधिकतर ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा। संचालकों ने चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से भी लाइसेंस नहीं ले रखा। यहां पर घटिया खाद्य सामग्री परोस कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। नगर निगम व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई नहीं करते। इनको भी नहीं पता कि शहर में कितने होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, कैफे व गेस्ट हाउस संचालित हो रहे है।

संबंधित खबरें

आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि करीब दो दर्जन से अधिक होटल, कैफे व रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस दिया गया है। इन सभी को रजिस्ट्रेशन कराने होगा। उनका कहना है कि अभी सरकार की योजना भी चल रही है। उसके तहत 30 जून तक रजिस्ट्रेशन बिना किसी शास्ती के करवा सकते है। उधर, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे, गेस्ट हाउस संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर लाइसेंस जारी किया जाता है। लेकिन शहर में सर्वे नहीं करवाया गया है।
लाखों के राजस्व का नुकसान

शहर में बगैर रजिस्ट्रेशन संचालन से सरकार को सालाना लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते। शहर में कितने होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, कैफे व गेस्ट हाउस संचालकों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर लाइसेंस ले रखें है, इसकी जानकारी नहीं है।
जारी किए नोटिस

शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किए है। उन्हें फिलहाल रजिस्ट्रेशन करवाने का मौका दिया है। निर्धारित समय पर रजिस्ट्रेशन न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
– दीपक धनेतवाल, क्षेत्रीय अधिकारी आरपीसीबी

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे होटल, रेस्टोरेंट व कैफे, इनके के खिलाफ होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो