scriptBhilwara news : झूलेलाल जयंती: जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थिंदो बेड़ो पार… | Bhilwara news : Jhulelal Jayanti: Who is Jhulelal, who is not able to walk... | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : झूलेलाल जयंती: जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थिंदो बेड़ो पार…

चेटीचंड पर सिंधी समाज ने निकाली शोभायात्रा, शहर में साकार हुई सिंधी संस्कृति
स्वच्छता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश

भीलवाड़ाMar 31, 2025 / 09:15 am

Suresh Jain

Jhulelal Jayanti: Who is Jhulelal, who is like a fool...

Jhulelal Jayanti: Who is Jhulelal, who is like a fool…

Bhilwara news : भीलवाड़ा. सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव रविवार को चेटीचंड के रूप में उत्साह से मनाया गया। शहर में समाज जनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। इसमें महिला, पुरुष एवं बच्चों ने छेज खेला। चेटीचंड पर निकाली शोभायात्रा में सिंधी संस्कृति साकार हुई। इस दौरान समाज ने स्वच्छता के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश भी दिया।
चेटीचंड पर सवेरे झूलेलाल मंदिर पर भगवान झूलेलाल का विशेष श्रृंगार किया गया। पूजा के बाद समाज के युवाओं ने वाहन रैली निकाली। मंदिर से संत कंवरराम धर्मशाला तक महिलाओं की अलग रैली निकाली गई। शोभायात्रा नाथद्वारा सराय झूलेलाल मंदिर से शाम को शुरू हुई। स्टेशन चौराहा, सूचना केंद्र, सिटी कोतवाली होते हुए सिंधुनगर के संत कंवरराम चौराहा पहुंची। यहां पवित्र ज्योत का विसर्जन व पल्लव अरदास कर देश व समाज के लिए खुशहाली कामना की। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह जलपान एवं शीतल पेय की व्यवस्था थी।
आयोलाल-झूलेलाल-बेड़ा ही पार, एक दो तीन चार झूलेलाल की जय-जयकार, पार पूजाइंदोअर्जुअगाइंदो देर न लाइंदो, जेकोचवंदो झूलेलाल तहिंजाथिंदोबेड़ो पार… के गगन भेदी जयकारे गूंज रहे थे। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल, संत कंवरराम, राधा कृष्ण व श्रीराम दरबार समेत कई आकर्षक झांकियां थी। स्टेशन चौराहे पर जन प्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। झूलेलाल के जन्मोत्सव पर समाजबंधुओं ने प्रतिष्ठान बंद रखे। नाथद्वारा सराय के दादा हेमराजमल झूलेलाल मंदिर में चिंहित बालकों का जनेऊ व मुंडन संस्कार हुआ।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : झूलेलाल जयंती: जेको चवंदो झूलेलाल तहिंजा थिंदो बेड़ो पार…

ट्रेंडिंग वीडियो