A Modi Kit distributed as a gift to women on the occasion of Eid
Bhilwara news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई सौगात के तहत भीलवाड़ा शहर में मुस्लिम अल्पसंख्यक मोर्चा के जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को ईद के मौके पर खास किट का वितरण किया। इससे जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों में खुशी देखने को मिली। मुस्लिम अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से राशन किट दिए गए। इसमें खाने-पीने की जरूरी चीजें शामिल थीं। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश सहसंयोजक हमीद मोहम्मद शेख के नेतृत्व में पूर्व विद्यायकविठ्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य में पांसलचौरायाबीएसनल कॉलोनी से मोदी किट वितरण की शुरुआत हुई। भीलवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों में लगभग पांच हजार किट वितरित का लक्ष्य रखा है। किट में नए कपड़े, सैवइयां, शक्कर, दाख, छुवारे शामिल है। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ रंगरेज़, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अयूब रँगरेज, जिला कार्य समिति सदस्य अब्दुल रसीद पठान, जिला मंत्री जाकिर मीर ,शकील मोहम्मद उपस्थित थे।
ईद-उल-फितर पर बोहरा समाज ने अदा की नमाज भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में दाउदी बोहरा समाज ने ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया। शहर की प्रमुख मस्जिदों में विशेष नमाज हुई। सांगानेरी गेट व बहाला स्थित मस्जिद में समाजजन ने नमाज अदा की। बोहरा समाज के अनुसार नमाज के बाद सभी ने देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआएं मांगी। त्योहार पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर एक-दूसरे से गले मिल बधाई दी।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : महिलाओं को ईद के मौके पर बांटे सौगातें ए मोदी किट