scriptBhilwara news : नीट-पीजी-2024, कटऑफ-परसेंटाइल अब मात्र 5, दूसरी बार घटाई | Bhilwara news: NEET-PG-2024, cutoff-percentile now only 5, reduced for the second time | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नीट-पीजी-2024, कटऑफ-परसेंटाइल अब मात्र 5, दूसरी बार घटाई

– पहले परसेंटाइल 50 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किए थे

भीलवाड़ाFeb 28, 2025 / 12:02 pm

Suresh Jain

NEET PG 2024 cutoff percentile now just 5, reduced for the second time

NEET PG 2024 cutoff percentile now just 5, reduced for the second time

Bhilwara news : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) नई दिल्ली की ओर से नीट-पीजी-2024 की कटऑफ परसेंटाइल सभी वर्गों में घटाए गए है। अब परसेंटाइल 5 कर दिया गया है।

नीट-पीजी-2024 के लिए कटऑफ परसेंटाइल दूसरी बार कम किए गए है। इससे पहले 4 जनवरी को जनरल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कटऑफ परसेंटाइल को 50 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया था। ओबीसी-एनसीएल, एससी तथा एसटी कैटेगरी के लिए कटऑफ परसेंटाइल को 40 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया था। कटऑफ परसेंटाइल में कमी किए जाने से हजारों नए पात्र विद्यार्थियों को ऑल इंडिया कोटा, स्टेट कोटा तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी कोटा के पीजी-पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।
सीटें रिक्त रहने से घटाए परसेंटाइल

पीजी पाठ्यक्रमों की सीटें रिक्त रहने के कारण ऐसा किया गया है। ऑल इंडिया कोटा तथा स्टेट कोटा की रिक्त पीजी सीटों के आंकड़ों के अनुसार देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, फार्मोकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन तथा कम्यूनिटी मेडिसिन जैसे नॉन-क्लीनिकल विषयों के पीजी पाठ्यक्रमों की सीटें रिक्त हैं। राजस्थान स्टेट नीट पीजी काउंसलिंग के स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, मेडिकल कॉलेज कोटा तथा झालावाड़ जैसे मेडिकल संस्थानों में भी नॉन क्लीनिकल पीजी पाठ्यक्रमों की सीटें रिक्त हैं।
प्रदेश में 366 सीट खाली

नीट-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की स्थिति बेहतर नहीं है। प्रदेश में नीट-पीजी स्टेट काउंसलिंग के स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए 366 पीजी-सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों में से 337 प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की हैं। ऐसा ही हाल अन्य राज्यों का भी है। प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की इन रिक्त सीटों को भरने के लिए भी नीट-पीजी 2024 कटऑफ परसेंटाइल को कम किया है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नीट-पीजी-2024, कटऑफ-परसेंटाइल अब मात्र 5, दूसरी बार घटाई

ट्रेंडिंग वीडियो