Bhilwara Blackmailing Scandal: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बिजयनगर कैफे कांड जैसा ही एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेलिंग करने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल ने इस मामले में SIT गठन की मांग की है।
बता दें, पीड़िता ने 2 मार्च की रात कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि यह घटना मार्च 2024 में हुई थी। वह शहर के बड़ला चौराहे स्थित एक कैफे में गई थी, जहां एक युवक अशरफ और उसके दोस्त ने उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस वीडियो को आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दिया, जिसके बाद कई अन्य युवकों ने भी ब्लैकमेल करके युवती के साथ कई महीनों तक गैंगरेप किया।
छापेमारी में 8 आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली थाना पुलिस ने 8 घंटे तक अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को मंगलवार रात न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों के पास और कितने वीडियो हैं और क्या अन्य लड़कियां भी उनके जाल में फंसी हैं।
यहां देखें वीडियो-
सांसद ने की SIT जांच की मांग
इस मामले में भीलवाड़ा से भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने लव जिहाद की आशंका जताते हुए जिला स्तर पर एसआईटी गठन की मांग की। इस पर भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो एसआईटी का भी गठन किया जाएगा। सांसद के अलावा संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हर पहलू की होगी जांच- पुलिस
एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी। आरोपियों के पास से मिले डिजिटल सबूतों की भी जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो जिला स्तर पर SIT गठित की जाएगी। बताते चलें कि ब्यावर के बिजयनगर कैफे कांड के बाद भीलवाड़ा में भी इसी तरह का मामला सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।