scriptBhilwara news : पंजीयन के बाद फोटोग्राफ व सिग्नेचर में सुधार का नहीं मिलेगा मौका | Bhilwara news: After registration, there will be no chance to correct the photograph and signature | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : पंजीयन के बाद फोटोग्राफ व सिग्नेचर में सुधार का नहीं मिलेगा मौका

उम्मीदवार 7 मार्च रात 11:50 बजे तक जमा करा सकेंगे आवेदन

भीलवाड़ाMar 06, 2025 / 11:54 am

Suresh Jain

There will be no chance to correct the photograph and signature after registration

There will be no chance to correct the photograph and signature after registration

Bhilwara news : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीटयूजी 2025 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में विद्यार्थियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। इंफॉरमेशन बुलेटिन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने पर त्रुटि सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा।
विद्यार्थियों को फोटोग्राफ व सिग्नेचर दिए गए मानकों के अनुरूप ही अपलोड करने होंगे। फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर के निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं होने पर विद्यार्थी का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। विद्यार्थी को फोटोग्राफ व सिग्नेचर में सुधार अथवा परिवर्तन का कोई अवसर भी नहीं दिया जाएगा।
साथ ही, विद्यार्थी परीक्षा केंद्र व प्रश्न पत्र के माध्यम का चयन भी सावधानी पूर्वक करें। परीक्षा केंद्र व प्रश्नपत्र के माध्यम में भी परिवर्तन संभव नहीं है। एजुकेशन एक्सपर्ट्स ने बताया कि नीटयूजी में परफेक्ट स्कोर की स्थिति में स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी ऑल इंडिया रैंक का निर्धारण करेगी।
एक मई को एडमिट कार्ड जारी होंगे, चार को एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीटयूजी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से नीटयूजी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उमीदवार 7 मार्च रात 11.50 बजे तक आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी 7 मार्च तक किया जा सकेगा। आवेदन सुधार विंडो 9 से 11 मार्च तक खुली रहेगी। यूजी मेडिकल में प्रवेश के लिए नीटयूजी एग्जाम 4 मई को होगा। एनटीए 26 अप्रेल को नीटयूजी परीक्षा के लिए सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा। रजिस्टर्ड उमीदवारों को एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से रहेगा। परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाएगा।
टाइ ब्रेकिंग नियम

नीटयूजी 2025 के टाई ब्रेकिंग नियमों के अनुसार यदि दो या दो से अधिक विद्यार्थी परफेक्ट स्कोर 720/720 प्राप्त करते हैं तो इन विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक का निर्धारण एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी करेगी। बायोलॉजी में अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को बेहतर रैंक दी जाएगी। उसके बाद कैमिस्ट्री, फिर फिजिक्स में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को बेहतर रैंक दी जाएगी।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा

यह परीक्षा 13 भाषाओं में ली जाएगी। इनमें असमिया, बांग्ला, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

यह रहेगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 1700 रुपए, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 1600, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी व थर्ड जेंडर के लिए 1000 और विदेशी सेंटर के लिए 9500 रुपए है। उमीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : पंजीयन के बाद फोटोग्राफ व सिग्नेचर में सुधार का नहीं मिलेगा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो