script119 शिक्षकों की आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रतिनियुक्ति | Patrika News
भीलवाड़ा

119 शिक्षकों की आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रतिनियुक्ति

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों एवं छात्रावासों में 119 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाया

भीलवाड़ाJul 13, 2025 / 08:53 am

Suresh Jain

Deputation of 119 teachers to residential schools and hostels

Deputation of 119 teachers to residential schools and hostels

प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 119 शिक्षकों की आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किए हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों एवं छात्रावासों में 119 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है। उन्होंने नियंत्रक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 119 शिक्षकों को कार्य मुक्त कर प्रतिनियुक्ति वाले विद्यालयों तथा छात्रावासों में भेजें। साथ ही किसी कार्मिक के विरुद्ध कोई विभागीय जांच प्रस्तावित एवं विचाराधीन है तो संबंधित कार्मिक का पदस्थापन नहीं किया जाए। भीलवाड़ा से जहाजपुर के इटुंदा स्थित राबाउमावि से दयाराम मीणा को दौसा के नांगल प्यारीवास छात्रावास में लगाया है। जबकि बाडमेर से अनिता मीणा को राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास सरसिया जहाजपुर में लगाया है।

Hindi News / Bhilwara / 119 शिक्षकों की आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रतिनियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो