scriptनीट 2025: एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग काउंसलिंग शेड्यूल जारी | Patrika News
भीलवाड़ा

नीट 2025: एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग काउंसलिंग शेड्यूल जारी

काउंसलिंग का पहला चरण 21 जुलाई से शुरू होगा

भीलवाड़ाJul 13, 2025 / 09:09 am

Suresh Jain

NEET 2025: MBBS, BDS and Nursing counselling schedule released

NEET 2025: MBBS, BDS and Nursing counselling schedule released

नीट 2025 परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के लिए ऑल इंडिया एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग आदि में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने पूरे भारत के मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों के साथ-साथ एम्स, डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जिपमेर और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज की 100 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए यह शेड्यूल जारी किया है।
नीट, एमबीबीएस काउंसलर अतुल बापना ने बताया कि काउंसलिंग का पहला चरण 21 जुलाई से शुरू होगा. छात्र 22 जुलाई से अपनी पसंद के कॉलेज और यूनिवर्सिटी भर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान और चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। पहले चरण की लिस्ट 31 जुलाई को जारी होगी। राजस्थान के सभी सरकारी और निजी मेडिकल-डेंटल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें, साथ ही जोधपुर एम्स की सभी सीटें, इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। इस साल नीट का कटऑफ पिछले साल से कम रहा है। इस वर्ष सर्वाधिक स्कोर 686 है, जबकि पिछले साल 720 में से 720 लाने वाले 50 से अधिक छात्र थे. ऐसे में इस साल सामान्य वर्ग में 550 से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को राजस्थान में मेरिट सीट मिलने की संभावना है। राजस्थान में स्थित सभी मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज (एम्स को छोड़कर) अपनी 85 प्रतिशत सीटें राजस्थान राज्य की काउंसलिंग के माध्यम से भरती हैं। ऑल इंडिया काउंसलिंग का शेड्यूल आने के बाद, राजस्थान की काउंसलिंग जुलाई के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। इसी तरह, ऑल इंडिया आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी आयुष काउंसलिंग और राज्य-स्तरीय आयुष काउंसलिंग का संभावित शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह में आ सकता है। जो छात्र इस साल नीट क्वालीफाई हुए है, लेकिन भारत में एमबीबीएस में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं, वे विदेश से एमबीबीएस को पहली प्राथमिकता दे सकते हैं। विभिन्न देशों में भारतीय दूतावासों की सलाह के अनुसार, नेपाल, बांग्लादेश, चीन, उज़्बेकिस्तान और मॉरीशस छात्रों की पसंदीदा जगह हैं। 18 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के जारी गजट के अनुसार, इन देशों से एमबीबीएस करना काफी किफायती विकल्प हो सकता है।

Hindi News / Bhilwara / नीट 2025: एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग काउंसलिंग शेड्यूल जारी

ट्रेंडिंग वीडियो