scriptभारतीय रेलवे 1 मई से लागू कर देगा नए नियम, अब वेटिंग लिस्ट वाले नहीं कर पाएंगे स्लीपर या एसी कोच का सफर | Indian Railways New Rules From 1st May 2025 No Waiting List Passengers Allowed In Sleeper And AC Coach, TTE Will Fine | Patrika News
भीलवाड़ा

भारतीय रेलवे 1 मई से लागू कर देगा नए नियम, अब वेटिंग लिस्ट वाले नहीं कर पाएंगे स्लीपर या एसी कोच का सफर

AC And Sleeper Coach Rule: अगर वेटिंग टिकट वाला कोई यात्री इन कोच में सीट पर बैठा पाया जाता है तो टीटीई के पास उस पर जुर्माना लगाने या उसे जनरल डिब्बे में शिफ्ट करने का अधिकार होगा।

भीलवाड़ाApr 29, 2025 / 12:52 pm

Akshita Deora

Indian Railway New Rules From 1st May: वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें सिर्फ जनरल क्लास में यात्रा करने की अनुमति होगी। भारतीय रेलवे 1 मई से कन्फर्म टिकट वालों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सख्त नियम लागू कर रही है।
आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन बुक किया गया टिकट अगर वेटिंग लिस्ट में रहता है तो वह अपने आप कैंसिल हो जाता है। हालांकि काउंटर से वेटिंग लिस्ट टिकट खरीदने वाले कई यात्री अभी भी स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं। 1 मई से स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों के यात्रा करने पर रोक रहेगी। अगर वेटिंग टिकट वाला कोई यात्री इन कोच में सीट पर बैठा पाया जाता है तो टीटीई के पास उस पर जुर्माना लगाने या उसे जनरल डिब्बे में शिफ्ट करने का अधिकार होगा।
यह भी पढ़ें

Good News: यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, राजस्थान को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, जिसमें होगी ये 12 हाईटेक सुविधाएं

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह नियम लागू किया गया है, ताकि वेटिंग टिकट वालों के कारण उन्हें यात्रा के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े। अक्सर वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में घुस जाते हैं और कन्फर्म टिकट वाले लोगों की सीट पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करते हैं, जिससे सभी को परेशानी होती है।
इसके अलावा, जब इन कोचों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, तो मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं, जिससे सभी यात्रियों के लिए आवागमन मुश्किल हो जाता है और यात्रा असुविधाजनक हो जाती है। इसलिए, अगर आप अक्सर वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करते हैं तो आपको अब अतिरिक्त सावधानी बरतने और अपनी यात्रा की योजना अधिक सावधानी से बनाने की आवश्यकता होगी।

Hindi News / Bhilwara / भारतीय रेलवे 1 मई से लागू कर देगा नए नियम, अब वेटिंग लिस्ट वाले नहीं कर पाएंगे स्लीपर या एसी कोच का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो