वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष मदन खटोड़ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक भवन पर आयोजित शोक सभा में शोक प्रस्ताव पास किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंतीलाल मूंदड़ा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। इस दौरान गणेश लाल गुप्ता, अशोक छाबड़ा, विमला जैन, श्याम सुंदर तिवाडी, संरक्षक मदन गोपाल काबरा, शशि ओझा, डॉ उषा अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। संचालन महासचिव कैलाशचंद्र सोमानी ने किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रमोदकुमार तोषनीवाल व कैलाश चंद्र पुरोहित ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के बाद सदस्यों ने लव गार्डन, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा होते हुए पुनः वरिष्ठ नागरिक भवन तक केंडल मार्च निकाला। सभी ने काली पट्टी बंधकर विरोध किया।
आजादनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में विहिप के बद्रीलाल सोमानी ने सम्बोधित किया। नरेंद्र मिश्रा ने बताया की विहिप के पूर्व प्रांत मंत्री सुरेश गोयल ने सनातन समाज के लोगों से कहा कि वे जितने भी घुसपैठिए हैं, उनका बहिष्कार करें। सरदार सम्मुख सिंह, योगेश आचार्य, गोपाल टेलर, सुशील सुवालका, अनिल सिंह जादौन, सत्यनारण जाट, गोविंद राठी ने पुष्पांजलि से पूर्व अमर बलिदानियों को दीपक जलाकर, मौन रख कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। पाकिस्तान ओर आतंकवाद के प्रति अपना आक्रोश जताया।
ब्रह्माकुमारीज के विजयसिंह पथिक नगर केंद्र पर राजयोग रखा गया। इसमें ब्रह्माकुमारी बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें ब्रह्माकुमारीज की मुख्य संचालिका बीके इंदिरा सहित 50 से अधिक श्रदालुओं ने हिस्सा लिया। इसमें अमोलक भाई, बालमुकुंद काबरा, शशिकांत भाई, अजय शर्मा, डॉ राजकुमार सेन, ब्रह्माकुमारी रेखा बहन, डॉ मीनाक्षी, शोभा काबरा ने दिवंगत आत्माओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।