मई में सात, जून में पांच पंडित अशोक व्यास के अनुसार मई में 18, 20, 22, 23, 24, 27 और 28 मई को विवाह के मुहूर्त है। वहीं जून में महज 6 दिन ही विवाह के मुहूर्त बाकी हैं। जून माह में 1, 2, 4 , 5, 7 व 8 विवाह के मुहूर्त हैं। इस तरह इस सीजन में अब 12 विवाह मुहूर्त बचे हैं।
व्यास ने बताया कि विवाह के लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु व शुक्र ग्रह का अच्छी स्थिति में होना जरूरी होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष 2025 में 12 जून से 9 जुलाई के बीच गुरु ग्रह 27 दिन के लिए अस्त होने वाले हैं। गुरु ग्रह अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होगा। वहीं 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लगने के चलते विवाह नहीं होंगे।
बुकिंग जोरों पर मई व जून में अब विवाह के कम मुहूर्त होने के चलते शहर के मैरिज गार्डन व होटलों की बुकिंग जोरों पर है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग हो चुकी है। विवाह की खरीदारी का दौर भी जारी है। सर्राफा बाजार में विवाह के लिए आभूषण खरीदने लोग पहुंच रहे हैं। टेंट व्यापारियों ने बताया कि इन बुकिंग अच्छी हुई है।