scriptविवाह के अब 12 मुहूर्त, 8 जून से 145 दिन के लिए विराम | Patrika News
भीलवाड़ा

विवाह के अब 12 मुहूर्त, 8 जून से 145 दिन के लिए विराम

27 दिन तक गुरु अस्त, फिर चातुर्मास

भीलवाड़ाMay 18, 2025 / 08:46 am

Suresh Jain

Now there are 12 auspicious times for marriage, pause for 145 days from 8 June

Now there are 12 auspicious times for marriage, pause for 145 days from 8 June

इस साल 14 अप्रेल से आरभ हुए विवाह समारोहों पर आठ जून से 145 दिन के लिए विराम लग जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार 12 जून को गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे। गुरु के उदय होने तक विवाह नहीं होंगे। जून में अंतिम विवाह मुहूर्त 8 जून को है। गुरु ग्रह 9 जुलाई तक अस्त रहेंगे। वहीं, 6 जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा। इस कारण जुलाई से 1 नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। इस तरह 8 जून से 15 नवबर के बीच विवाह समारोहों पर विराम रहेगा। 8 जून तक महज 12 दिन ही विवाह मुहूर्त बचे हैं।

संबंधित खबरें

मई में सात, जून में पांच

पंडित अशोक व्यास के अनुसार मई में 18, 20, 22, 23, 24, 27 और 28 मई को विवाह के मुहूर्त है। वहीं जून में महज 6 दिन ही विवाह के मुहूर्त बाकी हैं। जून माह में 1, 2, 4 , 5, 7 व 8 विवाह के मुहूर्त हैं। इस तरह इस सीजन में अब 12 विवाह मुहूर्त बचे हैं।
व्यास ने बताया कि विवाह के लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु व शुक्र ग्रह का अच्छी स्थिति में होना जरूरी होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष 2025 में 12 जून से 9 जुलाई के बीच गुरु ग्रह 27 दिन के लिए अस्त होने वाले हैं। गुरु ग्रह अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होगा। वहीं 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लगने के चलते विवाह नहीं होंगे।
बुकिंग जोरों पर

मई व जून में अब विवाह के कम मुहूर्त होने के चलते शहर के मैरिज गार्डन व होटलों की बुकिंग जोरों पर है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग हो चुकी है। विवाह की खरीदारी का दौर भी जारी है। सर्राफा बाजार में विवाह के लिए आभूषण खरीदने लोग पहुंच रहे हैं। टेंट व्यापारियों ने बताया कि इन बुकिंग अच्छी हुई है।

Hindi News / Bhilwara / विवाह के अब 12 मुहूर्त, 8 जून से 145 दिन के लिए विराम

ट्रेंडिंग वीडियो